रामनगर में कार और छोटा हाथी की जोरदार भिड़ंत, युवक की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें -


उत्तराखंड में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। नैनीताल जिले के रामनगर-काशीपुर नेशनल हाईवे-309 पर बसई गांव के पास एक कार और छोटा हाथी वाहन के बीच भयंकर टक्कर हो गई।

इस दुर्घटना में दिल्ली निवासी 30 वर्षीय मलकीत सिंह की मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें -  BJP को जून में मिल सकता है नया प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज


मलकीत के परिजनों को हादसे की खबर मिलने के बाद वे दिल्ली से रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां उनके सामने उनके प्रियजनों के खोने का ग़म था। परिवार का कहना था कि मलकीत हमेशा बहुत सतर्कता से गाड़ी चलाता था, और यह हादसा उनके लिए एक बड़ा सदमा है। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ या फिर किसी अन्य वजह से।

यह भी पढ़ें -  IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड से लिया पिछली हार का बदला, 10 साल बाद T20 World Cup 2024 Final में पहुंची टीम इंडिया

रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि रात को हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्यों में जुट गई। मलकीत सिंह को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की पहचान शाहदरा, दिल्ली निवासी मलकीत सिंह के रूप में की है। कार में सवार अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999