BJP को जून में मिल सकता है नया प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज

Ad
खबर शेयर करें -

dhami cabinet

उत्तराखंड की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. भाजपा को प्रदेश में जल्द ही नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है. संगठन के स्तर पर तेज़ी से हलचलें बढ़ी हैं और अंदरखाने बैठकों का दौर जारी है. पार्टी सूत्रों की मानें तो जून के पहले या दूसरे हफ्ते में उत्तराखंड भाजपा को अपना नया अध्यक्ष मिल सकता है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर और मंडी क्षेत्र में चोरी/ नकबजनी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार, करीब 5.50 लाख के जेवरात और नकदी लाखों भी बरामद

जून में मिल सकता है भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष

पार्टी के भीतर प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. सूत्रों के अनुसार अध्यक्ष पद के बाद धामी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल विस्तार की ओर भी कदम बढ़ा सकते हैं. हालांकि नया अध्यक्ष चुनना भाजपा के लिए आसान नहीं होगा.

यह भी पढ़ें -  Jyoti Malhotra केस में नया खुलासा: पहलगाम अटैक से पहले पहुंची थी पाकिस्तान, ISI से जुड़ाव की आशंका

क्षेत्रीय और जातिगत समीकरण बनाना भाजपा के लिए चुनौती

प्रदेश की क्षेत्रीय और जातिगत समीकरण साधना पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती है. पार्टी को ऐसा चेहरा चाहिए जो संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ आगामी चुनावों में भी जीत की गारंटी बन सके. फिलहाल इस पद की दौड़ में कई दिग्गज नेता शामिल हैं, लेकिन अंतिम फैसला दिल्ली हाईकमान से होना है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999