संशोधित डायवर्जन प्लान
नोट- यह डायवर्जन प्लान दिनांक 26.01.2025 से दिनांक 30.01.2025 तक प्रतिदिन –
26 जनवरी को- समय 10:00 बजे से 15:45 बजे तक।
27 जनवरी को – समय 09:30 बजे से 13:30 बजे तक
28 जनवरी को यातायात सामान्य रहेगा।
29 जनवरी को – समय 09:30 बजे से 12:00 बजे तक।
30 जनवरी को – समय 07:00 बजे से 11:00 बजे तक।
अथवा प्रतियोगिता प्रारंभ होने से समाप्त होने तक प्रभावी रहेगा ।
ट्राइथलॉन खेल प्रतियोगिता का रूट–
गोलापार स्टेडियम द्वितीय गेट से साइकिलिंग प्रारम्भ होकर गोलापुल होते हुए तीनपानी फ्लाईओवर से वापस रोड के बांई ओर से होते हुए गोलापार स्टेडियम द्वितीय गेट। दौड़ प्रतियोगिता स्टेडियम द्वितीय गेट से हाईवे में काठगोदाम की ओर खेड़ा तिराहा से वापस इसी रूट से गोलापार स्टेडियम द्वितीय गेट तक रहेगा।
भारी वाहनों हेतु डायवर्जन प्लान
▪️पर्वतीय क्षेत्र से गोलापार की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर हाईडिल तिराहा से पनचक्की तिराहा से लालडांट होते हुए होते हुए कुसुमखेड़ा तिराहा से आरटीओ रोड होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।
▪️बरेली रोड से गोलापार होते हुए पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन मोतीनगर तिराहा से डायवर्ट होकर गन्ना सेंटर तिराहा होते हुए पंचायतघर तिराहा से आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर से ऊँचापुल होते हुए चौफला चौराहा से चम्बल पुल से पनचक्की तिराहा से कॉलटैक्स तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे व बड़ी मंडी / ट्रांसपोर्ट नगर को आने-जाने वाले वाहन सीधे आ-जा सकते हैं ।
▪️बड़ी मंडी/रामपुर रोड से गोलापार रोड होते हुए पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन बड़ी मंडी द्वितीय गेट से सतवाल पैट्रोल पंप तिराहा से टीपीनगर तिराहा होते हुए पंचायतघर तिराहा से आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर से ऊँचापुल होते हुए चौफला चौराहा से चम्बल पुल से पनचक्की तिराहा होते हुए कॉलटैक्स तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।
▪️ चोरगलिया रोड से, हल्द्वानी की ओर आने वाले तथा हल्द्वानी क्षेत्र से चोरगलिया की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन — खेड़ा तिराहा गोलापार से नारीमन तिराहा काठगोदाम तथा नारीमन तिराहा काठगोदाम से खेड़ा तिराहा गोलापार होकर अपनी यात्रा करेंगे।
छोटे वाहनों हेतु उपरोक्त निर्धारित समय में डायवर्जन प्लान
▪️बरेली रोड से गोलापार रोड होते हुए पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त वाहन तीनपानी फ्लाईओवर सर्विस लाइन से डायवर्ट होकर तीनपानी तिराहा से उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय कट व गांधी इंटर कॉलेज तिराहा होते हुए नैनीताल रोड का प्रयोग कर अपने गन्तब्य को जायेंगे।
▪️पर्वतीय क्षेत्र से गोलापार रोड होते हुए तीनपानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर कॉलटैक्स तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे। व अन्य वाहनों को चोर गलिया रोड पर जाएगा।
▪️कुँवरपुर चौकी तिराहा से गोलापुल की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
▪️खेड़ा चौकी तिराहा से गोलापार स्टेडियम व काठगोदाम की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
▪️बागजाला कट से गोलापुल और काठगोदाम की जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
▪️ गोलापार के सभी गोलागेट बन्द रहेंगे।
▪️ आंवला गेट रेलवे फाटक से गोलापार हाईवे में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
▪️इन्द्रानगर रेलवे फाटक से गोलापार हाईवे की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
▪️बनभूलपुरा रेलवे फाटक से गोलापुल-गोलापार की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश से वर्जित रहेगा।
▪️ काठगोदाम गोलापार हाईवे पर खेड़ा तिराहा से तीनपानी फ्लाईओवर के मध्य पड़ने वाले समस्त कटों से किसी भी प्रकार का वाहन मुख्य हाईवे में प्रवेश नहीं करेगा।
▪️ दिनांक 26/01/2025 से दिनांक 30/01/2025 तक निर्धारित समय में ट्राइथलॉन खेल प्रतियोगिता हेतु काठगोदाम गोलापार हाईवे पर खेड़ा तिराहा से तीनपानी फ्लाईओवर तक मुख्य हाईवे में समस्त प्रकार के वाहनों हेतु जीरो जोन रहेगा।