हल्द्वानी- करवा चौथ की पूर्व संध्या पर दर्दनाक हादसा: दोस्त के बर्थडे से लौट रहे पूर्व सभासद के पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत, पत्नी मेहंदी लगाए करती रही इंतजार

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी न्यूज़- करवा चौथ की पूर्व संध्या पर खुशियों के बीच एक परिवार पर मातम छा गया। दोस्त के जन्मदिन से लौट रहे पूर्व सभासद के पुत्र की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डूबो दिया है।

जानकारी के अनुसार, मोहल्ला टेड़ा रोड निवासी प्रशांत सिंह रावत (37) पुत्र कृपाल सिंह रावत, बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे किसी दोस्त के जन्मदिन में शामिल होने के लिए बाइक से घर से निकले थे। रात लगभग 10:45 बजे जब वह वापस लौट रहे थे, तभी रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 309 पर नया गांव तेलीपुरा स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री के समीप उनकी बाइक की सामने से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार टक्कर हो गई।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ उपचुनावः कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची! हरीश रावत समेत 40 नाम शामिल

दूसरी बाइक पर भरत सिंह, निवासी मौलेखाल (जिला अल्मोड़ा) सवार था, जो पीरूमदारा में रह रहा था। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर 112 पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान प्रशांत सिंह रावत ने दम तोड़ दिया। परिवार शव को घर ले गया, जहां कोहराम मच गया। बाद में उनका अंतिम संस्कार स्थानीय विश्राम घाट में किया गया। मृतक की माता विमला देवी पूर्व में नगर पालिका की सभासद रह चुकी हैं। प्रशांत अपने माता-पिता, पत्नी और डेढ़ साल की मासूम बेटी को रोता-बिलखता छोड़ गए।

यह भी पढ़ें -  हल्दूचौड़-गंगापुर डी-क्लास: सोलर फेंसिंग की सफाई कर समाजसेवियों ने दिखाई जागरूकता।

पत्नी मेहंदी लगाकर करती रही पति के लौटने का इंतजार, पहुंची मौत की खबर
घटना की सबसे दर्दनाक बात यह रही कि प्रशांत की पत्नी करवा चौथ के लिए मेहंदी लगाए उनके आने का इंतजार कर रही थी। प्रशांत ने घर लौटते समय परिवार को फोन कर बताया था कि वह रास्ते में हैं, लेकिन कुछ ही देर बाद उनकी मौत की खबर ने पूरे परिवार को तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर (हल्द्वानी) छात्र संघ चुनाव,रूट रहेगा डायवर्ट, यात्रा से पहले हल्द्वानी का देखें रूट प्लान

घर में करवा चौथ की तैयारी थी, लेकिन खुशियों के बीच ऐसी विभीषिका आई कि परिवार अब कभी नहीं भूल पाएगा। प्रशांत अपने मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के कारण इलाके में लोकप्रिय थे। उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए और नम आंखों से उन्हें विदाई दी।

वहीं दुर्घटना में घायल भरत सिंह का उपचार काशीपुर के निजी अस्पताल में जारी है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999