60 साल से अधिक उम्र दिव्यांग जनों के लिए जिले में लगाया जाएगा प्रशिक्षण शिविर डीएम ने दिए निर्देश

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार एडिप व व्योश्री योजनान्तर्गत जनपद में 60 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांगजनों हेतु जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में परीक्षण शिविर एवं चिन्हांकन हेतु दिव्यांगजनों हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि इन शिविरों में दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग, व्हील चियर्स कमोड, बैसाखी, दंात का पूरा सेट, कान की मशीन, नजर के चश्मे, वॉकिग स्टिक, ट्राइपोड, फोल्डिक वॉकर, फुट वेयर, स्टूल कमोड सहित लम्बोसैकल बेल्ट, सरवाइकल कॉलर, स्पाइनल स्पोर्ट आदि का परीक्षण, चिन्हांकन कर लाभार्थियों को कृत्रिम अंगो का एलिम्को द्वारा वृहद शिविर का आयोजन निशुल्क किया जायेगा। जिसमें दिव्यांगजनों को परीक्षण एवं चिन्हांकन के उपरान्त लाभार्थियों को 60 दिनों के अन्तराल में चिन्हांकित किये गये लाभार्थियों को कृतिम अंगो का एलिम्कों द्वारा वृहद शिविरों के माध्यम से निशुल्क वितरण किया जायेगा।
जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने इन शिविरों के सफल संचालन हेतु खण्ड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं क्षेत्रीय समाज कल्याण अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया हैै। जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि शिविरों में साउण्ड सिस्टम, लाभार्थियों के लिए बैठने व पीने की उचित व्यवस्था, कम्प्यूटर पंजीकरण हेतु दो काउन्टर के साथ ही पेयजल एवं अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा शिविरों में दिव्यांगजनों, बृद्वजनों के लिए जलपान की व्यवस्था स्थानीय स्वयं सहायक समूह के द्वारा की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा है कि नामित नोडल अधिकारी शिविर मे भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड 19 महामारी के बचाव हेतु दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये हैं कि शिविर में यूडीआईडी का पृथक से काउन्टर लगाते हुये सीएमओ स्तर से लम्बित यूडीआईडी के आवेदन पत्रों का शतप्रतिशत कार्यवाही पूर्ण कर, चिकित्सा विभाग द्वारा एक कार्मिक की तैनाती यूडीआईडी आवेदनों की ऑनलाईन आईडी जांच हेतु शिविर मे तैनात करेंगे।

यह भी पढ़ें -  यमुनोत्री और नीति घाटी में हुई बर्फबारी, खूबसूरत नजारे मोह लेंगे आपका मन

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनपद में 26 सितम्बर रामलीला मैदान भीमताल, 27 सितम्बर रामलीला मैदान कालाढूंगी, 28 सितम्बर रामलीला मैदान पीरूमदारा, 29 सितम्बर तहसील खनस्यु ओखलकांडा, 30 सितम्बर विकास खण्ड परिसर रामगढ़ तल्ला, 01 अक्टूबर हिमगिरी स्टेडियम लेटीबूंगा धारी ब्लॉक, 03 अक्टूबर मिनी स्टेडियम बेतालघाट एवं 04 अक्टूबर 2022 विधानसभा क्षेत्र लालकुआं में शिविरों का आयोजन प्रात 11 बजे से किया जायेगा। उन्होेंने कहा शिविरों मे आने वाले लाभार्थियों को परीक्षण एवं चिन्हांकन हेतु आधारकार्ड की छायाप्रति, एवं चार पासपोर्ट साइज फोटो एवं मोबाइल नम्बर प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999