पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया का प्रशिक्षण आज जिला पंचायत सभागार में मुख्य विकास अधिकारी/ नोडल अधिकारी कार्मिक श्री राजेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुआ

खबर शेयर करें -


पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया का प्रशिक्षण आज जिला पंचायत सभागार में मुख्य विकास अधिकारी/ नोडल अधिकारी कार्मिक श्री राजेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुआ।


प्रशिक्षण मे पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से 80 वर्ष से अधिक उम्र, अहर दिव्यांग मतदाता तथा covid 19 से प्रभावित मतदाता को पोस्टल बैलट से मतदान कराने की सम्पूर्ण व्यवस्था की जानकारी दी गई। बताया गया कि प्रत्येक मतदान दल मे दो मतदान अधिकारी, माइक्रो आब्जर्वर, सुरक्षा अधिकारी रहेंगे। निर्वाचन की गोपनीयता के साथ सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।पोस्टल बैलट की सुविधा लेने वाले निर्वाचक के प्रथम बार न मिलने पर दुबारा सूचना दे कर मतदान दल उनके घर जाएगा। यदि दूसरी बार भी निर्वाचक नहीं मिलते है तो उस परिस्थितियों मे उस निर्वाचक के लिए आगे कोई कार्यवाही नही की जाएगी।
प्रशिक्षण के दौरान नोडल पोस्टल बैलट/उपजिलाधिकारी श्री अनिल चन्याल, सहायक प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण जीवन कलौनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित दोनों विधान सभा के प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मतदान अधिकारी मैजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  विदेशी महिला में हुई कोरोना की पुष्टि, होटल में किया क्वारंटीन, संपर्क में आए लोगों की होगी जांच

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999