कल देर शाम प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड में तहसीलदारों की ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दिए है.लेकिन गजब की बात तब हो गई जब चमोली जनपद में कोई भी तहसीलदार नहीं भेजे गए चमोली जनपद से सभी तहसीलदारों का ट्रांसफर तो किया गया. लेकिन उनके बदले चमोली में कोई भी तहसीलदारों की नियुक्ति नहीं हुई, क्या चमोली जनपद बिना तहसीलदारों के चलेगा यह शासन पर और उत्तराखंड सरकार पर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया कि आखिरकार यह कैसी ट्रांसफर पॉलिसी हुई जिन तहसीलदारों का ट्रांसफर किया गया उनके बदले किसी भी तहसीलदार को चमोली नहीं भेजा गया शासन के इस आदेश को देख सभी चकित हैं. कि आखिरकार चमोली जनपद को क्या शासन ने इतना पिछड़ा समझ लिया कि यहां बिना तहसीलदार के कार्य संभव हो पाएगा?
हम बात करें इन दिनों थराली की तो थराली में तहसीलदार के भरोसे ही तहसील चल रही है. उपजिलाधिकारी रविन्द्र जुवाठा के स्थान्तरण के बाद थराली में अभी तक SDM की तैनाती नही की गई . जिससे कई काम ठप पड़े है। 4 महीने से अधिक का समय बीत चुका है .लेकिन अभी तक यहां पर SDM की तैनाती नही हो पाई हालांकि इसका अतिरिक्त प्रभार अन्य SDM के पास है। लेकिन अब बिना तहसीलदार और बिना SDM के थराली तहसील रह जायेगा।