विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी, महिला सहित तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज   

खबर शेयर करें -

हरिद्वार। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक बेरोजगार युवक से लाखों की ठगी की गई। पीड़ित ने आरोपियों से अपना पासपोर्ट और रुपये वापस मांगे तो उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मोहल्ला पठानपुरा निवासी शेरदीन पुत्र अशफाक अली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह विदेश में नौकरी करना चाहता था। उसे कुछ दिन पूर्व इरफान नामक एक व्यक्ति मिला। जिसने उसे बताया कि वह उसे विदेश में अच्छी नौकरी दिला सकता है। इसके लिए उसे तीन लाख रुपए खर्च करने होंगे। पीड़ित का कहना है कि वह उसकी बातों में आ गया और उसने उसे अपना पासपोर्ट व एक लाख रुपये पेशगी दे दिए। बाद में उसने दो किस्तों में उसे 1.70 लाख रुपये और दिए। आरोपियों को कुल 2.70 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद पीड़ित ने उनसे पासपोर्ट पर वीजा तथा टिकट आदि की बात की, लेकिन आरोपी इधर-उधर की बात करने लगे। आरोपियों में एक महिला भी शामिल रही। जिसे मुख्य आरोपी की पत्नी बताया गया। पीड़ित का कहना है कि जब उसने आरोपियों से अपना पासपोर्ट व रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही उसके रुपये और पासपोर्ट देने से साफ तौर पर मना कर दिया। एसएसआई संजीव थपलियाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों इरफान, अफसाना तथा मुरसलीन सभी निवासी खड़ंजा कुतुबपुर कोतवाली लक्सर के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के अवसर पर मण्डलायुक्त दीपक रावत ने हल्द्वानी स्थित शिविर कार्यालय में कार्यरत कार्मिकों एंव सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षा कार्मिकों को मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ दिलाई

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999