तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सीडीएस बिपिन रावत का अंतिम संस्कार आज दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर श्मशान गृह में होगा. यहां सुबह 11 बजे से आम लोग कर अंतिम दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे अंतिम यात्रा निकलेगी. सीडीएस बिपिन रावत के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए श्रीलंका, नेपाल और भूटान जैसे भारत के पड़ोसी देशों से भी सैन्य हस्तियां दिल्ली आएंगी. जानिए कौन-कौन शामिल होंगे.
श्रीलंका, नेपाल और भूटान से आएंगे ये सैन्य अधिकारी
सीडीएस जनरल बिपिन रावत के अंतिम संस्कार में श्रीलंका के सीडीएस और सेना कमांडर जनरल शावेंद्र सिल्वा शामिल होंगे. साथ ही पूर्व एडमिरल विजेगुणरत्ने भी दिल्ली आएंगे. इसके अलावा अंतिम संस्कार में नेपाली सेना का प्रतिनिधित्व वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल बाल कृष्ण कार्की करेंगे. वहीं, रॉयल भूटान सेना का प्रतिनिधित्व ब्रिगेडियर दोरजी रिनचेन करेंगे. कल भूटान के राज परिवार ने CDS जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी थी।आज भूटान में विशेष प्रार्थना का हुआ आयोजन, राजा ने भी श्रद्धांजलि दी. श्रीलंका और नेपाल के प्रधानमंत्रियों ने जताया दुख, बांग्लादेश बोला- हमने दोस्त खो दिया.