महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि।

खबर शेयर करें -

ग्रामीणों को बाटी गयी आयुष किट व तुलसी के पौधे।

हल्दूचौड़ । बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को आज पूरे देश प्रदेश में महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया। इसी क्रम में विकासखण्ड हल्द्वानी की प्रमुख रूपा देवी के खड़कपुर स्थित आवास पर भी बाबा साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ ही एक गोष्ठी का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुँचे भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने अपने सम्बोधन में कहा कि लोकतांत्रिक भारत के सबसे प्रभावशाली शख्सियतों में से एक न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का संविधान के पहले मसौदे को तैयार करने में अहम योगदान रहा था। उन्होंने अछूतों के प्रति सामाजिक भेदभाव के खिलाफ और निचली जातियों के उत्थान के लिए काफी संघर्ष किया था। उन्हें अपने काम के लिए मरणोपरांत 1990 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। उनके परिनिर्वाण दिवस आज पूरा देश उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहा है ब्लाक प्रमुख रूपा देवी ने कहा कि यह बेहद ही महत्वपूर्ण दिन है बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवश मनाने का उदेश्य है कि समाज बाबासाहेब की दृष्टि को पहचाने और समान तथा न्यायपूर्ण समाज के निर्माण के लिए प्रयास करे क्योंकि उन्होंने इसी की कल्पना की थी। यह दिवश जनता के बीच सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं, क्योंकि आज हम बाबासाहेब के दृष्टिकोण और विचारों को याद करते हैं और उसे स्वीकार करते हैं। कार्यक्रम के उपरांत भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने क्षेत्रवासियों को तुलसी के पौधे व ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी ने आयुष किट का वितरण किया।कार्यक्रम में नैनीताल मंडल मंत्री दिनेश खुल्बे कनिष्ठ प्रमुख श्रीकांत पांडे नंदन गोस्वामी अनुसूचित मोर्चे के जिलाध्यक्ष जीवन राम अशोक पाठलनी आदि मैजूद रहे ।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  अंकित हत्याकांड अपडेट -पुलिस ने माही और उसके प्रेमी को रुद्रपुर से किया गिरफ्तार, आईजी और एसएसपी ने किये चौंकाने वाले खुलासे

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999