देहरादून में आयोजित हुई तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा, सीएम बोले आतंकियों को उनकी ही भाषा में मिलेगा जवाब

Ad
खबर शेयर करें -

ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता का जश्न मनाते हुए भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को राजधानी देहरादून में भव्य तिरंगा शौर्य यात्रा का आयोजन किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और आम नागरिक इस देशभक्ति रैली में शामिल हुए। यात्रा का शुभारंभ चीड़बाग से हुआ और यह पूरे उत्साह व देशप्रेम के साथ परेड ग्राउंड तक पहुंची।

‘राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक’ अभियान के तहत आयोजित इस तिरंगा यात्रा में सामाजिक संस्थाओं, युवाओं, महिलाओं और पूर्व सैनिकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। राजधानी के साथ ही राज्य के विभिन्न जिलों, विधानसभा क्षेत्रों, कस्बों और गांवों में भी शौर्य यात्राएं निकाली जा रही हैं।

यह भी पढ़ें -  संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका मिला नाबालिग का शव, परिजनों में पसरा मातम, जांच शुरू

मुख्यमंत्री धामी ने रैली के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में उमड़ी देशभक्तों की भीड़ इस बात का प्रतीक है कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। आतंकियों ने धर्म पूछकर निर्दोष लोगों की हत्या की थी, जिसके बाद पूरा देश निर्णायक कार्रवाई की मांग कर रहा था। सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया और बता दिया कि बहनों के सिंदूर से खेलने वालों का अंजाम क्या होता है।”

यह भी पढ़ें -  RTI में खुलासा : कागज़ों पर बहा करोड़ों का बजट, पुल वहीं, खर्च हर साल नया

सीएम ने कहा कि उत्तराखंड वीरभूमि है, यहां लगभग हर परिवार से कोई न कोई सेना में है। “आज देहरादून की सड़कों पर जनसैलाब पाकिस्तान को ये स्पष्ट संदेश दे रहा है कि अब आतंक और पीओके पर बात होगी। पहले जैसी चुप्पी अब नहीं चलेगी। भारत अब निर्णायक जवाब देता है,” उन्होंने जोड़ा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य न केवल ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाना है, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ देश की एकजुटता और संकल्प को भी प्रदर्शित करना है। उन्होंने बताया कि यह यात्रा चार चरणों में पूरे राज्य में आयोजित होगी —

यह भी पढ़ें -  Mukhtar Ansari की मौत पर सियासी बवाल, अखिलेश से लेकर ओवैसी तक कई नेताओं ने की जांच की मांग, सत्ता पर उठाए सवाल

15 मई: राज्य के महत्वपूर्ण केंद्र
16-17 मई: जिला मुख्यालय
18-23 मई: विधानसभा, ब्लॉक, तहसील, कस्बे और प्रमुख गांव

इन कार्यक्रमों में भाजपा के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय मंत्री और सामाजिक संस्थाएं शामिल होंगी। भाजपा का कहना है कि इस अभियान के माध्यम से वह सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान प्रकट करना चाहती है और ऑपरेशन सिंदूर की वीरगाथा को घर-घर तक पहुंचाना चाहती है। साथ ही इसका मकसद देशवासियों में राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना को और मजबूत करना है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999