ठेला सब्जी फल विक्रेताओं को प्रशासन के द्वारा हटाये जाने को लेकर की उपजिलाधिकारी से वार्ता, समस्या का समाधान

खबर शेयर करें -

लाल कुआं ।यहां पर गत दिवस पूर्व प्रशासन के द्वारा फल सब्जी ठेला विक्रेताओं को हटाए जाने के बाद आक्रोशित हुए ठेला मजदूरों ने आज तहसील में पहुंचकर उप जिला अधिकारी से बात की और फिर ठेला ना हटाए जाने का अनुरोध किया ।जिसके बाद लालकुआं उपजिलाधिकारी ने आश्वस्त करते हुए ठेलों को बेतरतीब खड़े न करने के निर्देश दिये साथ ही यातायात बाधित न हो उसके लिये रोड से हटा कर ही ठेले लगाने के दिशा निर्देश दिये। वहीं ठेला मजदूरों ने लिखित मे नियमानुसार ठेले लगाने का पत्र सौपा जिसके बाद घण्टों चली वार्ता के बाद समस्या का समाधान हो गया ।

यह भी पढ़ें -  5 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई… मिल सकती है राहत

इस दौरान उपजिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने कहा कि शासन के आदेश पर नगर पंचायत मे वेंडर जोन बनाया जा रहा है। जहाँ ठेले वालों से अपील करते हुए एक ही स्थान पर फल सब्जी के ठेले लगाये जाने को कहा गया था। लाईन पार संजय नगर क्षेत्र नगर पंचायत से सीमा से बाहर है इसलिये वही रोड से हटा कर व्यवस्थित तरीके से ठेले लगाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। यदि उनके द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी ।इस दौरान निसार खान, जितेन्द्र पाल, इमरान खान, प्रेम सक्सेना, मोहम्मद दराज, सलीम खान, बब्लू, गुड्डू सहित कई लोग मौजूद रहे ।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999