हल्द्वानी-राजपुरा आर्मी कैंट के पास ट्यूबवेल मोटर फूंकी, वार्ड 12–13 में पानी संकट गहराया; पार्षद और स्थानीय नेताओं ने मांगा टैंकरों से पेयजल

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। राजपुरा आर्मी कैंट के पास स्थित ट्यूबवेल की मोटर शुक्रवार शाम अचानक फूंक जाने से आसपास के क्षेत्रों में पानी की भारी किल्लत पैदा हो गई है। ट्यूबवेल खराब होने का सबसे अधिक असर राजेन्द्र नगर के वार्ड 12 और 13 के निवासियों को झेलना पड़ रहा है

पार्षद प्रीति आर्या और युवा नेता हेमंत साहू ने बताया कि शनिवार को बिजली कटौती होने के कारण श्रमिकों को ट्यूबवेल के पाइप निकालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जिससे मरम्मत कार्य और भी धीमा हो गया। क्षेत्र के लोगों को पेयजल संकट से जूझना न पड़े, इसके लिए हेमंत साहू ने प्रशासन से मांग की है कि सुबह से क्षेत्र में टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई कराई जाए, ताकि लोगों को पानी के लिए भटकना न पड़े।

यह भी पढ़ें -  4 प्राईवेट बसो सहित परिवहन विभाग द्वारा 75 वाहनों के चालान एवं 01 बस सीज

स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि ट्यूबवेल की मरम्मत जल्द पूरी कर पानी की सप्लाई सामान्य कर दी जाएगी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999