टनल हादसा : कुछ घंटों का इंतजार, जल्द मजदूर आ सकते हैं बाहर

खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों का बीते दस दिनों से रेस्क्यू किया जा रहा है। ग्यारवें दिन भी रेस्क्यू जारी है। बताया जा रहा है कि रेस्क्यू जल्द ही पूरा हो सकता है। कुछ ही घंटों में मजदूरों को बाहर निकाला जा सकता है।

.
टनल में बचाव ऑपरेशन तेजी से किया जा रहा संचालित
एम.डी (एनएचआईडीसीएल ) महमूद अहमद ने टनल में फंसे मजदूरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिलक्यारा टनल में बचाव ऑपरेशन तेजी से संचालित किया जा रहा है। इसके साथ ही बताया कि 6-इंच की पाइपलाइन के माध्यम से खाद्य सामग्री और दवाइयां पहुंचाई जा रही हैं। टनल में फंसे लोगो के पास 2 किलोमीटर का सेफ एरिया मौजूद है।

यह भी पढ़ें -  एसएसपी ने आज 5 निरीक्षकों के किये तबादले ,देखे लिस्ट

टनल में फंसे श्रमिकों से हुई बात, सुरक्षित हैं सभी
एम.डी (एनएचआईडीसीएल ) महमूद अहमद ने बताया कि टनल में फंसे श्रमिकों से संवाद भी हुआ और वीडियो के माध्यम से उनकी स्थिति का पता लगा है। टनल के अंदर 900 एम.एम पाइप को 22 मीटर तक पुश किया गया था। कुछ बाधा आने के बाद ड्रिलिंग रुक गई थी। वर्तमान समय में टेलीस्कोपिक मेथड से 900 एम.एम पाइप के अंदर, 800 एम.एम का पाइप को पुश किया जा रहा है और ऑगर मशीन से पुनः ड्रिलिंग जल्द शुरु कर दी जायेगी। उन्होंने कहा काम कर रहे सभी कर्मचारियों, अधिकारियों, इंजीनियरो के लिए हर समय बेहद महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें -  हेमकुंड साहिब में बर्फबारी के चलते दूसरे दिन भी रोकी गई यात्रा, गोविंदघाट व घांघरिया में रुके यात्री

कुछ ही घंटों में मजदूर आ सकते हैं बाहर
एम.डी (एनएचआईडीसीएल ) महमूद अहमद ने बताया कि THDC ने भी बड़कोट वाले छोर से रेस्क्यू टनल का निर्माण शुरू हो गया है। जिसमें पहले ही दो ब्लास्ट कर लिए गए हैं जिससे 6.4 मीटर का ड्रिफ्ट बनी है।टनल के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग हेतु मशीनों के मोबिलाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। ड्रिलिंग जल्द शुरु हो जायेगी। मिली जानकारी के मुताबिक सभी मजदूर सुरक्षित हैं। अगर सब कुछ ठीक रहता है तो मजदूरों को जल्द ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999