हल्दूचौड़। आज जीजीआईसी दौलिया हल्दूचौड़ स्कूल में पंखुडियाँ संस्था के सहयोग से ट्विन विन कम्पनी ने बच्चों के लिए ‘करियर कॉन्सिलिंग कार्यशाला आयोजित की। यहां प्रधानाचार्या डॉक्टर भारती नारायण भट्ट ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में टीवी पर्सनैलिटी व एजुकेशनल संस्था ट्विन विन के सीईओ वैभव पांडेय ने बच्चों को कम साधनों में कैसे आगे बढ़ें इसके गुर सिखाए। यूसीएलए अमेरिका से करियर काउंसलर अंशुल वशिष्ठ ने बच्चों को विभिन्न करियर फ़ील्ड्ज़ की जानकारी दी। ट्विन विन की बॉडी लैंग्वेज एक्सपर्ट प्रियंका गोसाईं व वैदिक मैथ्स ट्रेनर जिज्ञासा कांडपाल ने भी बच्चों को गाइड किया।
कार्यशाला में कक्षा 10 की छात्राओं को भविष्य में कौन से विषय चयनित करने है उसके विषय मे विस्तारपूर्वक बताया गया तथा बच्चों को विषय चयन करने में अपनी रुचि का विशेष ध्यान दें बताया, कक्षा 12 की छात्राओं को मेडिकल, इंजीनिरिंग, पत्रकारिता, एंकरिंग एवं अन्य क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों के विषय मे बताया। यहां डॉक्टर मीरा जोशी ने मेडिकल एजुकेशन के विषय मे समझाया व चिकित्सा क्षेत्र में कैसे अपना भविष्य बनाये बताया। पंखुड़ियाँ संस्थाध्यक्ष रिम्पी बिष्ट ने बच्चों से बड़े सपने देखने और उनको पूरा करने के लिए दिन रात एक करने की सलाह दी तथा जागरूक व सक्रिय रहने को कहा। यहां छात्राओं ने पूरी उत्सुकता के साथ ट्विन विन के अनुभवी कॉन्सलरों से अपने करियर से संबंधित सवाल जवाब भी किये।। इस अवसर अभिलाषा कीर्ति रीता, कल्पना जोशी, मोनिका किलकोटी व दर्जनों छात्राएं उपस्तिथ थी। संचालन बीना मेहरा ने किया।