पिथौरागढ़ पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

राज्य के पिथौरागढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पर पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री एवं अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया और आरोपियों से गहन पूछताछ में पुलिस जुटी हुई है.

जनपद में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को एक वाहन से काफी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और अवैध शराब बरामद करने में सफलता पाई है। इस मामले में अभी तक पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, पुलिस आगे की जांच कर रही है और गिरफ्तार लोगों से पूछताछ भी कर रही है। पुलिस की ओर से यह पता लगाया जा रहा है कि इन लोगों के द्वारा विस्फोटक सामग्री किस उपयोग के लिए ले जाई जा रही थी।थाना गंगोलीहाट पुलिस ने दो अभियुक्तों को विस्फोटक सामग्री व अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार।

यह भी पढ़ें -  बिजली कर्मचारी बन लोगों को चूना लगाने वाला चूना हुआ सक्रिय, रहें सावधान

थाना गंगोलीहाट के अंतर्गत पुलिस गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो व्यक्तियों को राईआगर से गंगोलीहाट की तरफ को अवैध शराब ले आने की सूचना पर थानाध्यक्ष गंगोलीहाट दिनेश बल्लभ पुलिस टीम के साथ राईआगर गंगोलीहाट रोड पर पहुँचे तो थोड़ी देर बाद ही मुखबिर द्वारा दी गयी गाड़ी की सूचना के अनुसार उक्त नम्बर की कार राईआगर की तरफ से आती हुई दिखाई दी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा वाहन को रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन चालक द्वारा वाहन को एकदम पाताल भुवनेश्वर की तरफ मोड़ लिया गया और तेजी से भाग गया ।

यह भी पढ़ें -  कलेक्टर सभागार नैनीताल मे जनपद मे ईको टूरिजम को बढावा दिए जाने हेतु गठित जनपद स्तरीय ईको टूरिजम समिति के सदस्य एव समस्त डीएफओ के साथ बैठक आयोजित

पीछा करने पर वाहन को सैल्सा रैस्टोरैन्ट के पास घेर कर रोक लिया गया तथा वाहन को चैक करने पर वाहन में बैठे व्यक्तियों के कब्जे से अवैध शराब व विस्फोटक सामग्री बरामद हुई ।इस सम्बन्ध में थाना गंगोलीहाट पुलिस में विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। वहीं पुलिस कप्तान सुखबीर सिंह द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500 नगद पुरूस्कार देने की घोषणा की गई है। उक्त अभियुक्तों के पास से 9 पेटी यानि 104 बोतल शराब और डेटोनेटर 100, फ्यूज वायर 05 बण्डल, जिलेटिन की छडें 190, विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999