चौखंबा ट्रैकिंग पर लापता दोनों ब्रिटिश पर्वतारोही को किया सुरक्षित रेस्क्यू

खबर शेयर करें -

 

गोपेश्वर। 6995 मीटर की ऊंचाई पर स्थित चौखंबा पर्वत-थ्री के आरोहण के लिए ब्रिटिश नागरिक फायजने मान्नेरस (27) व यूएसए नागरिक मिचेल थेरेसा देवोरोक (23) इंडियन काउंट ट्रेनिंग एसोसिएशन से अनुमति लेकर चौखंबा ट्रैकिंग पर गए थे। तीन अक्तूबर शाम को चौखंबा पर चढ़ाई के दौरान उनका सामान व अन्य उपकरण बैग सहित खाई में गिर गए। जिससे वे बर्फ से ढके चौखंबा पवर्त पर फंस गए। महिला पर्यटकों ने पेजर से अपनी एंबेसी से संपर्क किया।
03 अक्टूबर 2024 की साय को आपदा प्रबंधन विभाग चमोली को Indian Mountaineering Foundation के माध्यम से प्राप्त सुचना के बाद सभी संबंधितो को अलर्ट करते हुए भारतीय वायु सेना से उक्त फंसे हुए नागरिको को सुरक्षित निकाले जाने का अनुरोध किया गया। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, आपदा प्रबंधन बिभाग चमोली, भारतीय वायु सेना एवं एसडीआरएफ उत्तराखंड एवं अन्य विभागों के सहयोग से दिनांक 04 अक्टूबर 2024 से तत्काल बचाव अभियान प्रारम्भ किया गया। बचाव अभियान के तीसरे दिन आज दिनांक 06 अक्टूबर 2024 को उक्त दोनों पर्वतारोही को सुरक्षित रेस्क्यू कर दिया गया है

Advertisement
यह भी पढ़ें -  लालकुआँ में घरेलू रसोई गैस की भारी किल्लत, उपभोक्ता परेशान कालाबाजारियों की चाँदी

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999