राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी ( सेमीनार) का किया गया आयोजन

खबर शेयर करें -


राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में आज दिनांक 29 फरवरी2024 को युकॉस्ट देहरादून के सहयोग से दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।


संगोष्ठी का सुभारंभ प्राचार्य प्रो पुष्पा नेगी जी, कार्यक्रम के संयोजक डॉ अरविंद मोहन पैन्यूली, संयोजक आई पी आर प्रकोष्ठ, कैरियर काउंसिलिंग समिति एवं विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान विभाग एवं डॉ वी पी सेमवाल, संयोजक शोध एवं अनुसंधान समिति द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को काठगोदाम से चलाए जाने की हुई मांग, केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट के प्रतिनिधि को सौंपा भाजपा मंडल अध्यक्ष ने ज्ञापन


कार्यक्रम का संचालन डॉ आरती खंडूरी द्वारा किया गया।
संगोष्ठी के प्रथम दिवस डॉ हेमलता बिष्ट, असिस्टेंट प्रोफेसर,वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा बौद्धिक संपदा अधिकार के बारे विस्तृत रूप से बताया गया, द्वितीय सत्र में डॉ हरिंदर सिंह बिष्ट,निदेशक आई आई पी, सी एस आई आर देहरादून द्वारा अपने व्याख्यान में वर्तमान में हरित ईंधन, पेट्रोकेमिकल रसायनों के पेटेंट के बारे में विस्तृत रूप से व्याख्या की गई। तृतीय सत्र में डॉ अरविंद मोहन पैन्यूली द्वारा भौगोलिक संकेतांक के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
वर्तमान में Geographical indicator के द्वारा स्थानीय उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहचान मिल रही है। कार्यक्रम में डॉ हरीश चंद्र अंदोला द्वारा भी बौद्धिक संपदा अधिकार पर अपना व्याख्यान दिया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं, प्राध्यापकों एवं ऑनलाइन (गूगल मीट) माध्यम से विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापकों ने प्रतिभाग किया।
जिनमे से प्रमुखतः मुख्य शास्ता डॉ डी पी एस भंडारी, प्रो राजकुमार त्यागी, डॉ सुशील कुमार कगड़ियाल, डॉ सतेन्द्र ढौंडियाल, डॉ अरविंद रावत, डॉ प्रीतम, डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ भारती जायसवाल, डॉ पूजा भंडारी, डॉ नवीन रावत, डॉ गुरुपद गुसाईं, डॉ बी डी एस नेगी, डॉ सुरेश कुमार, डॉ शालिनी रावत एवं डॉ इंदु तिवारी, छात्रों में कनक नेगी, रंजना, मनीष, शिखा, नासिका, मुकेश लाल एवं आशीष चौहान आदि उपस्थित रहे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999