सिलेंडर से घर में धधकी आग! 3 बच्चों सहित एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले, इलाके में पसरा मातम

खबर शेयर करें -

नई दिल्ली। राजस्थान के जयपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक घर में सिलेंडर से आग लगने से पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मरने वालों में 3 बच्चे और उनके माता पिता शामिल हैं। हादसे पर सूबे के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी दुख जताया है। सीएम ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि वे घायलों का उचित इलाज कराएं। घटना जयपुर में विश्वकर्मा के जैसल्या गांव की है। बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले घर में रखे सिलेंडर में लगी। जान गंवाने वाले सभी लोग बिहार के निवासी हैं, जो जयपुर के एक घर में रह रहे थे। हादसे की सूचना के बाद दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। फॉरेंसिक टीम भी छानबीन में जुट गई है।सूबे के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी हादसे पर अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि जयपुर के विश्वकर्मा में भीषण आग की चपेट में आने से 5 नागरिकों के असामयिक निधन का समाचार हृदय विदारक है। परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। घायलों को समुचित उपचार सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्देश भी दिए गए हैं

Advertisement
यह भी पढ़ें -  पहाड़ से मैदान तक बदलेगा मौसम ,इन जिलों में झमाझम बारिश संग बर्फबारी का अलर्ट

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999