दो दिवसीय विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न ‘

खबर शेयर करें -


भुजान
स्कॉलर शिक्षा समिति भुजान द्वारा डाक मैदान मझेड़ामेंआज खेलकूद के द्वितीय दिवस सर्वप्रथम स्कूल केप्रधानाचार्य हेमचंद लोहनी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।सर्वप्रथम जूनियर बालक वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जूनियर वर्ग बालक में दक्ष 11 ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिग करने का निर्णय लिया निर्धारित 15 ओवर में पार्थ11 ने108 रन बनाए उसी के जवाब में दक्ष11ने 10 गेंद सही से रहते यह मैच जीत लिया ‘ |आज का मेन ऑफ द मैच ” प्रियांशु नेगी को मिला जिसने अन्तिम जोडी ने 35 ‘ रन की साझेदारी कर अपनी टीम को विजयी बनाया इसके साथ-साथ आज 400 मीटर बालक रेस में दक्ष जोशी ने प्रथम तथा नितिन मेहरा ने द्वितीय व बालिका वर्ग में तेजस्वी बरगली ने प्रथम व कोमल बिष्ट ने द्वितीय स्थान प्राप्त । अभिभावको की कुर्सी रेस में प्रेमा देवी ने प्रथम स्थान, उमा गोस्वामी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा महिलाओ की400 मीटर रेस मे पूजा नेगी ने प्रथम तथा भवानी देवी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंकित साह( जिला पंचायत सदस्य), विशिष्ट अतिथि प्रेमनाथ गोस्वामी( ग्राम प्रधान छडा खेरना), तथा त्रिभुवन पाठक ( ग्राम प्रधान बारगल) थे। सामाजिक कार्यकर्ता चन्दन नैनवाल द्वारा बच्चो के उत्साह वर्धन हेतु अपना सहयोग दिया । इसके पशचात अंकित साह, प्रेमनाथ गोस्वामी, त्रिभुवन पाठक, मनीषतिवारी, रक्षित साह, कपिल तिवारी व सुरेन्द्र प्रसाद द्वारा बच्चो को पुरस्कार वितरित किये।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंद खाती, कृपाल विष्ट , हेमलता लोहनी, दीपा , , पूजा नेगी , पुष्पा, मनोज रावत, कुबेर अमेरा आदि ने सहयोग किया अंत में कुर्सी दौड़ में विजयी खिलाड़ियों को स्कूल प्रबन्धक समिति ‘ कोषाध्यक्ष हेमलता लोहनी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया ( हेम चन्द्र लोहनी संवाददाता )

Advertisement
यह भी पढ़ें -  टनल हादसा : सुरंग में 35 मीटर तक हुई वर्टिकल ड्रिल, जल्द ही मैन्युअल ड्रिलिंग भी की जाएगी शुरू

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999