इन जनपदों में दो दिन बरसात और बर्फबारी. पड़ेगी कड़ाके की ठंड.छाएगा कोहरा. मौसम विभाग का अलर्ट।

Ad
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है शुक्रवार 22 दिसंबर तथा शनिवार 23 दिसंबर को उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जनपदों में एक बार फिर बरसात और बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग का कहना है कि 22 दिसंबर को उत्तरकाशी. रुद्रप्रयाग. और चमोली जनपदों में ऊंचाई वाले क्षेत्र में वर्षा और बर्फबारी हो सकती है वहीं 23 दिसंबर को मौसम में एक बार फिर करवट बदलते हुए इसका असर कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक देखने को मिल सकता है शनिवार को राज्य के उत्तरकाशी. रुद्रप्रयाग. चमोली जनपदों के बाद कुमाऊं मंडल में पिथौरागढ़ बागेश्वर जनपदों में भी बरसात और उच्च हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी होने की संभावना बन रही है मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए सुबह 6:00 बजे से लेकर सुबह 9:00 बजे तक 22 दिसंबर को पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के उधमसिंह नगर और हरिद्वार जनपद में घने और उथले कोहरे से दृष्यता पर असर पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

यह भी पढ़ें -  फर्जी वेबसाइट बनाकर 1200 करोड़ के स्कैम करने वाले एक व्यक्ति को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार.हुई छठी गिरफ्तारी


दिल्ली-NCR में अचानक पलट गया मौसम! अब ठंड से कांप रही पब्लिक, आज बूंदाबांदी के आसार
दिल्ली-एनसीआर में ठिठुरन बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को हल्की बू राजधानी में आज रात बूंदाबांदी के आसार हैं। इस बूंदाबांदी की वजह से न्यूनतम तापमान में इजाफा होगा। यही वजह है कि अगले कुछ दिनों तक सुबह के समय ठंड ज्यादा नहीं सताएगी। तापमान में उतार-चढ़ाव का यह दौर दिसंबर के आखिर तक जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहा। यह सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री रहा। यह सामान्य से दो डिग्री कम है। हवा में नमी का स्तर 42 से 100 प्रतिशत तक रहा। अब शुक्रवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं। सुबह के समय हल्का कोहरा रहेगा। रात में बूंदाबांदी हो सकती है। अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के आसपास रहेगा। वहीं 23 से 27 दिसंबर के बीच अधिकतम तापमान 24 से 25 और न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री के बीच रहने के आसार हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999