ऋषिकेश में अलग-अलग जगह से इस हालत में मिले दो शव, मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

खबर शेयर करें -



साथी के सिर पर पत्थर से वार कर फरार हुआ मजदूर
ऋषिकेश में अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों का शव मिलने पर सनसनी फैल गई। एक युवक का शव एम्स चौकी क्षेत्र के वीरभद्र रोड स्थित आवासीय कॉलोनी के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। वहीं दूसरे युवक का शव बैराज जलाशय से बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें -  प्रदेश के मा0 कृषि एवं कृषक कल्याण, उद्यान, ग्राम्य विकास विभाग एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्री गणेश जोशी ने उदयराज हिन्दू इण्टर कालेज में आयोजित सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत ग्राम गौरव सम्मान समारोह का दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारम्भ


मिली जानकारी के अनुसार वीरभद्र रोड स्थित स्टेडिया फैक्ट्री के सामने बंद पड़ी आवासीय कॉलोनी के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पड़ा मिला। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने मौके से मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -  अंकिता को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

मृतक की शिनाख्त जारी
मामले को लेकर कोतवाली के एसएसआई उत्तम रमोला ने बताया कि मृतक के शरीर से चोट के निशान नहीं मिले हैं। माना जा रहा है युवक की मौत अधिक नशा करने की वजह से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी। फिलहाल मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं ।

यह भी पढ़ें -  सड़क दुर्घटना में दो कावड़ियों की मौत

बैराज जलाशय से बरामद किया व्यक्ति का शव
ऋषिकेश के बैराज जलाशय से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि बैराज जलाशय में भी व्यक्ति के शव मिलने का मामला सामने आया है। मामला संदिग्ध होने पर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999