दो दुकानो में लगी भीषण आग,स्थानीय नागरिकों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू।
केलाखेड़ा में एक अंडे की दुकान व साईकिल की दुकान में अचानक भीषण आगजनी की घटना में करीब 2लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई है। वही स्थानीय नागरिकों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है।
पूरा मामला केलाखेड़ा बाजार फिदानगर मोड़ स्थित न्यू इंडियन अंडा स्टोर की है। घटना के संबंध में दुकान मालिक ने बताया की आज वह अपनी दुकान में अंडा उवालने के लिए गैस चूल्हा जला रहे थे कि तभी अचानक गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। देखते देखते आग की लपटें उठने लगी। इसके बाद आग को देखकर लोगो की भीड़ एकत्रित हो गयी। कुछ ही सेकड़ो में आग ने पूरी दुकान को अपने आगोश में ले लिया ओर सारा सामान धु धु कर जलने लगा, आग ने पड़ोस की दुकान जो वारासी साईकिल स्टोर के नाम से है को भी अपने आगोश में ले लिया दुकान में रखी साईकिल व नए टायर चन्द सेकंडों में जलकर राख हो गये। आग को बढ़ता देख स्थानीय नागरिकों ने कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया परंतु तब तक नसीम की दुकान में रखी करीब 17हजार की नगदी व अन्य सामान के साथ पड़ोस की साईकिल की दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। प्रशासन की ओर से लेखपाल खुशा हाल सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अग्निकांड से जलकर हुए नुकसान की रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को भेज दी है। इधर आग पर काबू पाने के करीब आधे घण्टे बाद दमकल की गाड़ी पहुची। आग इतनी भयावह थी कि आग की लपटें दूर से ही देखी जा सकती थी। फिलहाल आग के बाद दुकान स्वामी सदमे में है।
आर्थिक नुकसान के चलते वारसी साईकिल स्टोर स्वामी कमरूद्दीन के सामने जीवन यापन करने का आर्थिक संकट खड़ा हो गया है क्योंकि कमरूद्दीन द्वारा बैंक से ऋण लेकर यह कारोबार शुरू किया गया था।