टनकपुर: एपीजे अब्दुल कलाम राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में रविवार को निर्माणाधीन शौचालय के सेप्टिक टैंक की सटरिंग खोलने के दौरान कार्यदायी संस्था के एक इंजीनियर सहित दो लोगों की मौत हो गई। प्रथम दृष्टया दोनों की मौत का कारण दम घुटना बताया जा रहा है।

टनकपुर के छीनीगोठ स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में रविवार को छात्रावास के शौचालय के पिट का निर्माण कराया जा रहा था। पिट में डाली गई लिंटर की सटरिंग को रविवार करीब ढाई बजे खोला जा रहा था। इस दौरान 24 वर्षीय मिस्त्री हसन पुत्र तौकीर रजा निवासी ग्राम नौगांव तहसील बीसलपुर जिला पीलीभीत पिट में गया, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं आया। इस पर निर्माण कंपनी के 28 वर्षीय इंजीनियर शिवराज चौहान पुत्र प्रेम सिंह निवासी चगेटी, भनौली दन्या जिला अल्मोड़ा भी उसे देखने पिट के नीचे उतरे। जब वह भी काफी देर तक बाहर नहीं निकले तो काम कर रहे मजदूरों ने साइट पर दूसरे इंजीनियर को सूचना दी। सूचना पर पुलिस, फायर ब्रिगेड, एनडीआरफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और पिट में अचेत पड़े दोनों को अस्पताल पहुंचाया। दोनों ने अस्ताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया