बनभूलपुरा पुलिस ने शराब के साथ किये दो लोग गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी:-श्रीमती प्रीति प्रियदर्शनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया के द्वारा जनपद में अवैध शराब की बिक्री व तस्करी के विरुद्ध चलाये जा अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी , क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में 05.03..21 को थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन गेट के पास थाना बनभूलपुरा में गस्त एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान अभियुक्त सन्तोष कुमार पुत्र दुर्गा प्रशाद, निवासी इन्कलेब ट्राजिंट कैम्प जिला उधम सिंह नगर, सोनू पुत्र सईद अहमद, निवासी माडल कालोनी रूद्रपुर उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया।


। अभियुक्त गणो के बिरूद् धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर मा.न्या.के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्तो के कब्जे से 09 पेटी रायल स्टेग अंग्रेजी शराब, ब्लेक डाग 02 पेटी , मैकडबल 7 पेटी , रायल चैलैन्ज 5 पेटी , 04 पेटी इमप्रियल ब्लू , 03 पेटी ब्लेंडर प्राईड ,मय वाहन टाटा सूमो यूके 04 एफ/ 2125 में अवैध शराब कीमत करीब 180000/बरामद किया। पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष मोहम्मद यूनुस, उप निरीक्षक मनोज पांडे, का.अतहर,अशोक कुमार,लक्ष्मण, खेम सिंह आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर पूर्व सीएम के अचानक बिगड़ी हालत