नशीले इंजेक्शन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,बरामद किए 453 इंजेक्शन

खबर शेयर करें -

देहरादून।थाना रायवाला पुलिस ने नशीले इंजेक्शन बेचने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। उन लोगोके पास से नशे के 453 इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। आरोपी लग्जरी कार में देहरादून व हरिद्वार से इंजेक्शन लाकर रायवाला आस-पास क्षेत्र में सप्लाई करते थे।रायवाला के थानाध्यक्ष भुवनचंद पुजारी ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत छिद्दरवाला चेक पोस्ट के पास चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान ही देहरादून से नेपाली तिराहे की ओर एक स्विफ्ट कार आती दिखाई दी। जोकि अचानक ही देहरादून की ओर से वापस मुडऩे लगी। पुलिस टीम को शक होने पर तुरंत ही दौड़ कर वाहन को घेर लिया। कार में एक व्यक्ति चालक सीट पर तथा दूसरा पिछली सीट पर बैठा था। तलाशी लेने पर अगली सीट पर बैठे व्यक्ति के पास से दवा डाइजेपाम के 113 तथा ब्यूप्रेनोर्फिन के 100 इंजेक्शन बरामद हुए।

यह भी पढ़ें -  जनपद में कोरोना वायरस के प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क की अनिवार्यता- डीएम

वहीं पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति के पास से डाइजेपाम के 125 व ब्यूप्रेनोर्फिन के 115 इंजेक्शन मिले। जिनके रखने संबंधी कोई भी कागजात कार सवार प्रस्तुत नहीं कर पाये। आरोपितों की पहचान शाहनवाज (29) निवासी जनमपुर थाना सेलाकुई व मोहित आले (31) निवासी बहादुरपुर थाना सेलाकुई, देहरादून के रूप में हुई। दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर कार को सीज कर दिया गया। आरोपितों पर स्वापक औषधि एवं मन-प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। दोनो में से आरोपी शाहनवाज खुद भी नशे का आदी है और नशा मुक्ति केंद्र में रह चुका है। थानाध्यक्ष के मुताबिक आरोपित इंजेक्शन को सेलाकुई तथा ज्वालापुर हरिद्वार आदि क्षेत्र से चोरी-छिपे लाते तथा कम उम्र के लड़कों को ऊंचे दाम पर बेचते थे। वह इन इंजेक्शन का उपयोग नशे के करते हैं। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रेम सिंह नेगी, उपनिरीक्षक ङ्क्षचतामणि मैठाणी, कांस्टेबल दिनेश महर, प्रदीप गिरि, कुलदीप, प्रीतम, संदीप शामिल रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999