डौली रेंज रेत के अवैध ढुलान में लिप्त 14 टायरा सीज, चालक फरार

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में तस्करी को लेकर खबरे सामने आती रहती है बता दे एक खबर लालकुआं के तराई पूर्वी वन प्रभाग से सामने आ रही है। यहां के प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मार्तोलिया के निर्देशन में डौली रेंज लालकुआं की टीम ने अवैध रुप से रेता तस्करी कर रहे वाहन को सीज़ कर दिया है।कल देर रात मुखबिर की सूचना पर डौली रेंजर के नेतृत्व में देर रात्रि 12.25 AM पर हल्द्वानी – बरेली हाईवे के किच्छा बाईपास के निकट वन उपज रेता का अवैध अभिवहन करने पर एक 14 टायरा ट्रक पंजीकरण नंबर UP27 A T 5305 को पकड़ लिया तथा लालकुआं रेंज परिसर में लाकर सीज़ कर दिया गया है । वाहन चालक मौक़े से फ़रार हो गया।

रेंजर अनिल जोशी ने बताया कि उक्त वाहन में अवैध रूप से ले जा रहे वन उपज रेता लगभग 350 कुंतल तस्करी की विस्तृत जाँच की जा रही है । प्राथमिक रुप से वन अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर वाहन सीज कर दिया गया है ।वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया की वन उपज से संबंधित अवैध कार्यों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जा रही है। वन सम्पदा की चोरी एवम् वन संपदा अभिवहन नियमावली का उलंघन करने वाले लोगों को किसी भी सूरत मे बक्शा नही जाएगा ।टीम में रेंजर अनिल जोशी, डिप्टी रेंजर मनोज जोशी, वन दरोगा सतेंद्र नाथ दुबे , सामयिक कर्मी मनोहर जोशी, मनोज मेहरा, शाहिद बेग आदि थे ।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी! टेंशन में लोग