अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी! टेंशन में लोग

खबर शेयर करें -

रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू करने से जहां क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। गुरुवार को पुलिस-प्रशासन के साथ रेलवे विभाग की टीम ने बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में जाकर नपाई शुरू कर दी है। रेलवे अब स्टेशन के विस्तारीकरण कारण को लेकर दर्जनों पक्के मकानों को तोड़ने की कार्रवाई में जुट गया है‌।

यह भी पढ़ें -  मानसखण्ड मन्दिर माला योजना के अन्तर्गत पर्यटन को बढावा देने हेतु कैंचीधाम मन्दिर के प्रस्तावित मास्टर प्लान व सौन्दर्यीकरण के सम्बन्ध में मंगलवार को कैंचीधाम मन्दिर परिसर में आयुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों एवं मन्दिर समिति के साथ समीक्षा की

बताते चले कि आज तहसीलदार लालकुआं के साथ सैकड़ो की संख्या में बंगाली कॉलोनी पहुंचे रेलवे के कर्मचारियों ने जैसे ही वहां बने पक्के मकानों की नपाई तथा नोटिस बांटने की कार्यवाही शुरू की तो कॉलोनी वासियो में हड़कंप मच गया। आक्रोशित लोग रेलवे अधिकारियों पर बिफर पड़े। उनका कहना था कि 50 से अधिक वर्षों से वह लोग कॉलोनी में निवास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  समतलीकरण के नाम पर चंद लोगों को खनन पट्टा देना गौला खनन पर लग सकता है ग्रहण, 7 और 32 के चक्कर में फँसा खनन व्यवसाय

साथ ही रेलवे द्वारा पूर्व में अपनी चाहर दीवारी बनाकर डिमार्केशन भी कर दिया है। इसके बावजूद पुनः मकान को तोड़ने की कार्रवाई करना पूरी तरह अनुचित और गैर कानूनी है। क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया कि जिस भूमि की रेलवे द्वारा माप जोक की जा रही है वह रेलवे की है ही नहीं।

इस मौके पर तहसीलदार मनीषा बिष्ट,पटवारी लक्ष्मी नारायण यादव,आरपीएफ प्रभारी तरूण वर्मा,कोतवाल डीआर वर्मा, सहित रेलवे के कई अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999