नकली नोट के साथ जाने माने ज्वेलर्स सहित दो गिरफ्तार,सुनार गिरोह का है मास्टरमाइंड

खबर शेयर करें -

:


हल्द्वानी:लालकुआँ कोतवाली पुलिस ने फर्जी नोट के जालसाजों का भंडाफोड़ कर जाली नोट के सरगना सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 9800 रूपये नकली नोट बरामद हुई है. पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर रहीं हैं. बताया जा रहा है कि जालसाज काफी दिनों से नकली नोटों का कारोबार कर रहे थे.

बताया जा रहा है कि हल्दूचौड पुलिस चौकी प्रभारी गौरव जोशी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाई जा रही थी इस दौरान सूचना मिली कि दो युवक नकली नोट की खेप को लेकर आ रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और छानबीन शुरू कर बेरिपडाव में दो युवाओं को गिरफ्तार किया. तलाशी लेने पर युवकों के पास से पुलिस ने 9800 रूपये नकली नोट बरामद किए.
पकड़े गए आरोपियों में एक लालकुआँ के मुख्य बाजार के ज्वेलर्स का बेटा है जो इस काम का सरगना है.इसके आलावा पुलिस ने अन्य युवक राजू को भी गिरफ्तार किया है.पुलिस के मुताबिक आरोपित नकली नोट कहां से लेकर आए और कहाँ चलाते हैं इसकी पुछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर खनन निदेशक पर गिरी गाज, हुए सस्पेंड

यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी: होटल के कमरे में मिली संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की लाश पुलिस जांच में जुटी
बताया जा रहा कि पकड़ा गया मुख्य आरोपी पूर्व में उत्तर प्रदेश बहेड़ी क्षेत्र में नकली सोने बेचने और खरीदने के मामले में फरार चल रहा था. मास्टरमाइंड जेवलर्स उत्तर प्रदेश के बरेली, बहेड़ी, मुरादाबाद के क्षेत्रों में कई सुनारों को लगा चुका है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999