
Dharmendra net worth: बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र की जिंदगी जितनी फिल्मों में दिलचस्प रही है, उससे कई ज्यादा ड्रामा उनकी असल जिंदगी में रहा है। अभिनेता के निधन के बाद हर कोई दुखी है। 89 साल की उम्र में उन्होंने आज 24 नंवबर 2025 को (dharmendra death date) आखिरी सांस ली। हालांकि इसी बीच उनके निधन की खबरों के बाद लोगों के मन में ये सवाल आ रहा है कि दो शादी कर चुके धर्मेंद्र की करोड़ों की संपत्ति का असली वारिस कौन है?चलिए जानते है इस आर्टिकल में।

धर्मेंद्र के जाने के बाद भी उनके करोड़ों फैंस Dharmendra Death
सालों से धर्मेंद्र ने करोड़ों फैंस के दिलों पर राज किया है। उनकी फैन फॉलाइंग आज के यंग एक्टर्स को भी टक्कर देती थी। अपनी शानदार अदाकारी से उन्होंने इडंस्ट्री में नाम के साथ-साथ पैसा भी खूब कमाया। अपने निधन के बाद वो अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए।

धर्मेंद्र के पास आलीशान बंगले
बताते चलें कि उनके पास लग्ज़री कारों के अलावा मुंबई का आलीशान बंगला, खंडाला और लोनावला के फार्महाउस तक, करोड़ों की प्रॉपर्टी है। फिल्मों के अलावा उन्होंने ब्रांड एंडोर्समेंट और बिजनेस इंवेस्टमेंट से भी कमाई की। जिसमें कई और रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज भी शामिल है। उनकी मशहूर रेस्टोरेंट चेन Garam-Dharam भी काफी फेमस हैं। कई शहरों में ये रेस्टोरेंट हैं।
धर्मेंद्र की नेट वर्थ dharmendra net worth
इसके अलावा धर्मेंद्र अपने पीछे कई लग्जरी कार्स भी छोड़ गए है। जिसमें मर्सिडीज बेंज एस-क्लास, लैंड रोवर रेंज रोवर जैसी कार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 400 से 450 करोड़(dharmendra net worth) के बीच है। लेकिन असली सवाल ये है कि जब इतना बड़ा साम्राज्य है, तो धर्मेंद्र के जाने के बाद इसका असली वारिस कौन बनेगा?चलिए उससे पहले धर्मेंद्र की फैमिली के बारे में जान लेते है।
दो बीवी…6 बच्चे, धर्मेंद्र की करोड़ों की संपत्ति का असली हकदार कौन?
धर्मेंद्र की असल जिंदगी काफी क्रॉट्रोवर्सी से भरी रही है। जिसके वजह थी हेमा मालिनी (Hema malini) से उनकी दूसरी शादी। दरअसल धर्मेंद्र ने दो शादियां कीं। पहली प्रकाश कौर से और दूसरी हेमा मालिनी से। पहली पत्नी से उनके चार बच्चे हैं, सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता और विजेता। जबकि हेमा मालिनी से दो बेटियां हैं, ईशा देओल और आहना देओल। बच्चों के बच्चे भी है। मतलब टोटल 6 बच्चे और 13 पोते-पोतियां।
हेमा मालिनी से की थी दूसरी शादी
अब ऐसे में सवाल तो बनता है कि आखिर धर्मेंद्र की संपत्ति में किसका हिस्सा कितना होगा? चूंकि धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर अभी भी जिंदा हैं और ना ही उनका कोई तलाक हुआ है। हेमा मालिनी से दूसरी शादी के दौरान उनकी पहली शादी प्रकाश कौर के साथ जारी थी। जिसके चलते कानूनी तौर पर देखा जाए तो हेमा मालिनी से अभिनेता की दूसरी शादी अमान्य है।
हेमा मालिनी का संपत्ती को नहीं है हिस्सा!
इसी के चलते हेमा मालिनी का धर्मेंद्र की संम्पत्ती में कोई अधिकार नहीं होगा। लेकिन हेमा मालिनी की बेटियों ईशा और आहना देओल को अपने पिता धर्मेंद्र की संपत्ति में बराबर का हक मिलेगा। साल 2023 में सुप्रीम कोर्ट के एक अहम फैसले ने इसकी पूरी तस्वीर साफ कर दी है।
सभी बच्चे बराबर के हकदार
हम बात कर रहे है रेवनसिद्दप्पा बनाम मल्लिकार्जुन (2023 INSC 783) मामले की। जिसमें कहा गया कि अगर किसी की दूसरी शादी हिंदू मैरिज एक्ट के तहत अमान्य मानी जाती है, तब भी उस शादी से हुए बच्चे ‘कानूनी रूप से वैध’ माने जाएंगे।
जिससे ये साफ हो गया कि धर्मेंद्र की सपत्ति में सभी छह बच्चों को बराबर का हक मिलेगा। ईशा और आहना, भले ही धर्मेंद्र की दूसरी शादी से हों, लेकिन अब कानूनन उतनी ही हकदार हैं जितने सनी और बॉबी।
हालांकि कानूनी तौर पर हेमा मालिनी अभिनेता की संपत्ती से हिस्सा नहीं मांग सकती। क्योंकि उनकी शादी हिंदू मैरिज एक्ट के तहत वैध नहीं मानी जाती। उन्हें हिस्सा तभी मिलेगा अगर धर्मेंद्र ने वसीयत में उनका नाम लिखा हो या शादी की वैधता कोर्ट में साबित की जाए


