सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

Ad
खबर शेयर करें -

उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र में सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई घटना में बाइक सवार नाबालिक सहित दो युवकों की मौत हो गई। युवकों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

किच्छा कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी के डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय (एसटीएच) में इलाज कराना हुआ महंगा…….. …… पर्चा समेत यह जांचें, वार्ड शुल्क और एंबुलेंस का किराया हुआ इतना

सूचना पर पहुंची किच्छा कोतवाली पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और परिजनों को पूरे घटना की जानकारी ली है। बताया जा रहा है किच्छा कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर कोठा के रहने वाले 22 वर्षीय उमेश पुत्र रामप्रवेश अपने गांव के ही 16 वर्षीय अंशु पुत्र राधेश्याम के साथ राघव नगर में बाइक पर सवार होकर किसी काम से गए थे।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस ने किया सीएम धामी के रोजगार के दावों पर पलटवार, बोली सलाहकार दे रहे हैं गलत जानकारी


इस दौरान वापस लौटते वक्त उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें बाइक सवार उमेश और अंशु की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची किच्छा कोतवाली पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया।


फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पूरे मामले की जांच की जा रही है कि आखिर घटना किस कारण से हुई है। एसपी सिटी मनोज कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999