ऊधम सिंह नगर: 25000₹ का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पेशी को ले जाते समय अल्मोड़ा पुलिस की कस्टडी से हुआ था फरार

खबर शेयर करें -

ऊधम सिंह नगर जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां काशीपुर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 25000 रूपए के इनामी फरार बदमाश को गिरफ्तार किया है। 20 जून को अल्मोड़ा जेल से बिजनौर पेशी पर ले जाया जा रहा था कि काशीपुर में पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया था। खास बात यह थी कि अभियुक्त शहनबाज को ले जाते समय पुलिस की लापरवाही सामने आई थी। अभियुक्त को जिस होटल में लेकर ठहरे थे। उससे कटोराताल पुलिस चौकी मात्र एक किलोमीटर दूर स्थित है। अल्मोड़ा पुलिस ने अभियुक्त को काशीपुर पुलिस को सूचना दिये बगैर एक होटल में रखा। फरारी के 23 वें दिन काशीपुर पुलिस ने उसे आखिरकार गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी 20 जून को अल्मोड़ा पुलिस को चकमा देकर हुआ था फरार

अभियुक्त की गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ ने यहां बताया कि 20 जून को अल्मोड़ा जिला जेल में बंद एक अभियुक्त की पेशी बिजनौर कोर्ट में थी। फरार आरोपी शाहनाबाज अहमद पुत्र नसीर अहमद, ग्राम हकीकतपुर गंगवाली पकनपुर, थाना नगीना जिला बिजनौर का निवासी है। वह एनडीपीएस एक्ट के मामले में बंद था। उसे पेशी के लिए अल्मोड़ा पुलिस 19 जून को लेकर चली लेकिन रास्ते में काशीपुर के रामनगर रोड स्थित एक होटल में रुक गए। 20 जून की प्रातः अभियुक्त शाहनाबाज पुलिस को चकमा देकर पुलिस अभिरक्षा से मय रस्सा व हथकड़ी के फरार हो गया। अभियुक्त की काफी तलाश की लेकिन हाथ नहीं लगा। अभियुक्त की फरारी को लेकर एएसआई दयान दत्त की तहरीर के आधार पर कोतवाली काशीपुर में शाहनाबाज अहमद के खिलाफ धारा 224 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।

यह भी पढ़ें -  10 RPF के साथ 35 से अधिक पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियां संभालेंगी मोर्चा

मुखबिर की सूचना पर आरोपी को किया गया गिरफ्तार

फरार अभियुक्त की तलाश के लिए टीमों का गठन कर उत्तराखंड के अलावा बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर जिलों में उसके छिपने के संभावित ठिकानों पर छापामारी की गई। पुलिस टीम ने अभियुक्त के रिश्तेदारों, परिचितों के मोबाइल नम्बरों आदि के बारे में जानकारी कर मोबाइल सर्विलांस के जरिये अभियुक्त के बारे में जानकारी जुटाई। पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिली कि फरार अभियुक्त शाहनाबाज के पास खर्चा पानी खत्म हो गया है जो कुंडा क्षेत्र में अपने परिचित के पास खर्चा पानी लेने आने वाला है तथा खर्चा पानी लेकर भागने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर बुधवार को जसपुर रोड स्थित बार्डर से अभियुक्त शाहानाबाज को मय एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी -अंकित हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, सपेरा गिरफ्तार, चार फरार

आरोपी के विरुद्ध थाना काशीपुर, अल्मोड़ा, बिजनौर में अलग-अलग धाराओं में अभियोग है पंजीकृत

अभियुक्त शाहनाबाज एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध थाना काशीपुर, अल्मोड़ा, बिजनौर में अलग-अलग धाराओं में अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस अभिरक्षा से भागने के बाद से गिरफ्तारी से बचने को लगातार अभियुक्त अपना ठिकाना बदल रहा था। एसएसपी ने बताया कि फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को 25000/- का ईनाम भी घोषित किया गया था।

शाहनाबाज पर थाना नगीना में धारा 323/504/506/353 / 307 भादवि व धारा 133/22/3/10 गुण्डा अधिनियम, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना भतरौजखान में धारा 8/20/60/एनडीपीएस एक्ट तथा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम का आरोप है। वहीं काशीपुर में 224 भादवि तथा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज है।

यह भी पढ़ें -  भारी बारिश के अलर्ट के बीच पिथौरागढ़ में फटा बादल , गुंजी- कालापानी को जोड़ने वाला बैली ब्रिज मलबे में दबा, सड़क ध्वस्त

गिरफ्तार अभियुक्त

शाहानाबाज अहमद पुत्र नसीर अहमद निवासी ग्राम हकीकतपुर गंगवाली पकनपुर, थाना नगीना जिला तिर, उत्तर प्रदेश

बरामद माल का विवरण

1- एक अदद
2- एक अदद 315
3- एक अदद कारतूस 315 बोर जिंदा

आपराधिक इतिहास शाहानाबाज

1-एफआईआरनम्बर 323/504/506/353/307भादवि थाना नगीना
2- एफआईआर नम्बर 133/22 धारा 3/10 गुण्डा अधिनियम थाना नगीना
3- एफआईआर नम्बर 405 / 22 धारा 8/20 एनडीपीएसएक्ट – थाना नगीना
4- एफआईआरनम्बर 12/23 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट- भतरौजखान

पुलिस टीम का नाम

काशीपुर

1-प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी
2- उ0नि0 देवेन्द्र सिंह सामंत
3 रा०नि० कपिल कम्बोज
4-उ०नि० संतोष देवरानी
5 उ०नि० मनोज जोशी
6-का० कुलदीप सिंह
7- का० किशोर फर्त्याल
8-का० सुरेन्द्र सिंह
9- का० ईश्वर सिंह
10- म०का० प्रियंका कम्बोज

एसओजी टीम का नाम

1-निरीक्षक विजेन्द्र शाह प्रभारी एसओजी रूद्रपुर
2- उ0नि0 भुवन चन्द्र जोशी
3 प्रभारी एसओजी काशीपुर कैलाश तोमक्याल
4- का० भूपेन्द्र कुमार

अल्मोड़ा एसओजी टीम का नाम

1-का0 भूपेन्द्र पाल
2-का0 शादाब पाल
3-का0 मनमोहन सिंह

सिटी कन्ट्रोल काशीपुर

1- उ0नि0 राजीवर
2- का0 विनोद आर्या

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999