मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद उत्तराखंड में लंबित भर्ती परीक्षाओं को पूरा करने की कोशिश तेज होती दिखाई दे रही है।
धामी कैबिनेट से परीक्षाओं को कराने की हरी झंडी मिलने के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को यह जिम्मेदारी दी गई है।
आयोग की मौजूदा परीक्षाओं के साथ ही 23 अन्य परीक्षाएं भी समानांतर तौर पर कराने की तैयारी है। बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक विवाद के बाद UKPSC को भर्ती परीक्षाएं कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
लोक सेवा आयोग एक सप्ताह के भीतर आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर परीक्षा कैलेंडर जारी करेगा।
अक्टूबर-नवंबर 2022 में तीन से चार महत्वपूर्ण परीक्षाओं की विज्ञप्ति जारी की जाएंगी। वहीं दिसंबर से जनवरी के बीच तीन से चार परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग पब्लिक ग्रीवेंस रिड्रेसल सेल भी स्थापित करेगा। भर्ती परीक्षाओं के परीक्षा पाठ्यक्रमों, भर्ती नियमों, विज्ञापन आदि को बारीकी से देखा जाएगा। जिससे भविष्य में परीक्षा से जुड़ी कोई कानूनी अड़चन ना आए।
उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वह संयम बरतते हुए परीक्षा कलेण्डर के अनुसार अपनी तैयारी करें। उम्मीदवारों के मन में परीक्षा से जुड़ी कोई शंका-सवाल है, तो PGRC से सम्पर्क कर समाधान प्राप्त किया जा सकेगा।