
उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने एक बड़ा लेटर बम फोड़ते हुए राज्य की राजनीति को गर्मा दिया। उन्होंने एक ऐसे पत्र का खुलासा किया है, जिसमें नकल माफिया हाकम सिंह से जुड़ा मामला सामने आया है।
विधायक उमेश कुमार का लेटर बम
खानपुर विधायक उमेश कुमार का दावा है कि साल 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार के दौरान हाकम सिंह की मां के लिए विशेष हेलीकॉप्टर भेजा गया था। इस पत्र को आधार बनाते हुए उन्होंने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र और हाकम सिंह के बीच रिश्तों पर सवाल खड़े किए हैं।

हाकम सिंह और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के रिश्ते पर उठाए सवाल
पत्र में उन्होंने लिखा है कि हाकम सिंह की मां के लिए स्पेशल हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई थी। इस मामले को उठाते हुए उमेश कुमार ने पूछा कि आखिरकार एक साधारण महिला के लिए राज्य सरकार को हेलीकॉप्टर भेजने की आवश्यकता क्यों पड़ी? और क्या इसके पीछे कोई खास राजनीतिक और व्यक्तिगत संबंध छिपे थे?
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम हरीश रावत ने पूछा सवाल, हाकम सिंह का हाकम कौन ?
हाकम सिंह की मां के लिए क्यों की हेलीकॉप्टर की व्यवस्था: उमेश
विधायक ने आरोप लगाया कि UKSSSC पेपर लीक घोटाले का मुख्य आरोपी हाकम सिंह को सत्ता के संरक्षण में पनपने का मौका मिला। उमेश कुमार ने कहा कि अब जनता को यह जानने का अधिकार है कि आखिरकार हाकम सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के बीच ऐसा क्या रिश्ता था, जिसकी वजह से सरकारी संसाधनों का इस तरह से इस्तेमाल किया गया।