जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में वर्ष 2022 की परिषदीय परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्र निर्धारण हेतु महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुर्इ। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी की प्राथमिकताओं में सम्मलित शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मूलभूत सुविधाओं के दृष्टिगत शिक्षा विभाग द्वारा परिषदीय परीक्षा 2022 हेतु गरूड़ क्षेत्रान्तर्गत एक नवीन परीक्षा केन्द्र विवेकानंद इण्टर कालेज गरूड़ को सम्मलित किया गया है।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेन्द्र सकलानी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि वर्ष 2022 के परिषदीय परीक्षा हेतु विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष जनपद में 57 परिषदीय परीक्षा केन्द्रों को प्रस्तावित किया गया है जिसमें एक नवीन परीक्षा केन्द्र विवेकानंद इण्टर कालेज गरूड़ को सम्मलित किया गया है। उन्होंने बताया कि परिषदीय परीक्षा वर्ष 2022 में जनपद में हार्इस्कूल की परीक्षा हेतु 4091 छात्र छात्रायें एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा हेतु 3955 इस प्रकार कुल 8046 विद्यार्थियों द्वारा परिषदीय परीक्षा में प्रतिभाग किया जा रहा है, जिसमें 3869 संस्थागत बालक तथा 44 व्यक्तिगत बालक, 4084 संस्थागत बालिकायें एवं 49 व्यक्तिगत बालिकायें सम्मलित है।
जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे परिषदीय परीक्षा हेतु प्रस्तावित सभी केन्द्रों की स्थलीय स्थिति के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें जिसमें विद्यालय भवन की स्थिति, प्रश्न पत्र हेतु आवश्यक सुरक्षात्मक पहलू आदि के संबंध में एक स्पष्ठ प्रमाण पत्र हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि शिक्षा विभाग से जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप व्यक्तिगत रूप से पंजीकृत छात्र-छात्राओं को परिषदीय परीक्षा में परीक्षा केन्द्रों का आवंटित निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप किया जाय।
जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में वर्ष 2022 की परिषदीय परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्र निर्धारण हेतु महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुर्इ
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999