जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देशन में जनपद के विकास खंडो एवं तहसील स्तर पर स्वरोजगार कैंप आयोजित

खबर शेयर करें -

)प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्राथमिकताओं में शामिल प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को स्वरोजगार से जोडने व सरकार द्वारा संचालित विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं से उन्हें लाभान्वित करने के उद्देश्य से बेरोजगार युवाओं को अपना स्वरोजगार शुरू करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा रहा हैं, इसी उद्देश्य को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देशन में जनपद के विकास खंडो एवं तहसील स्तर पर स्वरोजगार कैंप आयोजित किये जा रहे है, इसी क्रम में आज स्वरोजगार कैंपो में ऋण आवेदनों की स्वीकृति हेतु विकास भवन सभागार बागेश्वर में स्वरोजगार योजन शिविर का आयोजन किया गया। ऋण वितरण शिविर में विभिन्न बैंकों द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित रोजगारपरक योजनाओ के कुल 13 आवेदनों हेतु 17.71 लाख की धनराशि स्वीकृत की गयी। जिसमें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 02 आवेदको के लिए 3.00 लाख, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 01 आवेदक के लिए 1.25 लाख,नगर पालिका परिषद की संचालित योजना एन0यू0एल0एम0 स्वरोजगार योजना के 06 आवेदको के लिए 8.46 लाख तथा ग्राम्य विकास विभाग की एन0आर0एल0एम0 में 04 आवेदको के लिए 5.00 लाख धनराशि स्वीकृति की गयी। इस अवसर पर लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी, मुख्य प्रबंधन उत्तराखंड ग्रामीण बैंक बागेश्वर धनी लाल, ग्रामोद्योग अधिकारी केएस कम्र्याल, सहायक विकास अधिकारी उद्योग पंकज तिवारी, सहित संबंधित अधिकारी, बैंक प्रबंधक एवं आवेदक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  समतलीकरण के नाम पर चंद लोगों को खनन पट्टा देना गौला खनन पर लग सकता है ग्रहण, 7 और 32 के चक्कर में फँसा खनन व्यवसाय

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999