खेल महाकुंभ 2021 के आठवें और नोवे दिन के अंतर्गत जनपद स्तरीय बॉस्केट बाल, ताइक्वांडो एवं बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में हुआ

खबर शेयर करें -


खेल महाकुंभ 2021 के आठवें और नोवे दिन के अंतर्गत जनपद स्तरीय बॉस्केट बाल, ताइक्वांडो एवं बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में हुआ।
जिसके अंतर्गत बास्केटबॉल प्रतियोगिता में मनिहारगोठ प्रथम, विष्णुपुरी कालोनी द्वितीय व नायगोठ तृतीय स्थान पर रहे।
वही ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बालक वर्ग आयुवर्ग-14 भारवर्ग 33-37 में आशीष कांडपाल प्रथम, विनय चौहान द्वितीय व रितिक कुमार, काव्य पाल, दिनेश टम्टा तृतीय स्थान पर रहे।
भारवर्ग 41-45 भार में अमन सिंह प्रथम, अनुज द्वितीय स्थान पर रहे।


भारवर्ग 45-48 भार में अरबाज अहमद प्रथम, ललित कांडपाल द्वितीय व महेश कश्यप व रोहन कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
आयुवर्ग 48-51 भार में ललित सिंह प्रथम, वीरेन्द्र प्रसाद द्वितीय स्थान पर रहे।
भारवर्ग 51-55 में राहुल सिंह प्रथम व सलमान अली द्वितीय रहे।
भारवर्ग 55- 59 में विनीत बिष्ट प्रथम व मनीष पन्त द्वितीय रहे।
भारवर्ग 63 किग्रा में तोसिक अली प्रथम प्रथम, दीवान कुमार द्वितीय स्थान पर रहे।
वही बालिका वर्ग में भारवर्ग 29-33 किग्रा में कुमकुम ने प्रथम, हर्षिता आर्य ने द्वितीय व आकांशा तिवारी और दिव्यांशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भारवर्ग 33-37 किग्रा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमशः भावना वेशवाल, इच्छा तिवारी व आशा आर्या रहे।
भार वर्ग 37-41 किग्रा में सानिया ने प्रथम, मुनिवा महरा ने द्वितीय व दीक्षा रत्नाकर व श्रेष्ठा सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भारवर्ग 42-44 किग्रा में प्रीति कुमारी, मुस्काम व इफरा जहरा प्रथम , द्वितीय व तृतीय रहे।
खेलविधा बॉक्सिंग में आयुवर्ग-14 (बालक वर्ग) भार वर्ग 40-42 किग्रा में सौम्य चंद, व तुषार चंद प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे।
भार वर्ग 46-48 में सोनू भाटिया व हर्षित पांडेय पहले व दूसरे स्थान पर रहे।
भार वर्ग 50-52 मयंक तड़ागी प्रथम, सुमित महर द्वितीय व आयुष बोहरा तृतीय रहे।
वही दूसरी ओर बालिका वर्ग में 38-40 किग्रा भार में प्रियंका आर्या प्रथम व नेहा कुंवर द्वितीय रहे।
46-48 किग्रा भार में रखी टम्टा प्रथम व अंजली पुजारी द्वितीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त जिला क्रीड़ा अधिकारी जगजीवन सिंह मेहता, विशिष्ट अतिथि जिला क्रकेट असोसिएशन अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पाटनी व ग्रामोद्योग अधिकारी राजीव पाठक , जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेन्द्र सिंह धामी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बी0एस0 रावत , निर्णायक मंडल में ललित कुँवर, सुरज पांडे, नवीन सिंह, रमेश सिंह, योगेंद्र चंद, कमरान अली, संजय गंगवार, अभय सिंह, हरी सिंह नेगी, दिलदार अली, सलमान अली, जगदीश, अविनाश कुमार, दिवान व तोसिक खान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  मसूरी कैमल बैक रोड रॉक्सी होटल में लगी भीषण आग!

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999