नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा के दौरान केरल के कोल्लम में शर्मनाक घटना सामने आई है। आरोप है कि परीक्षा केंद्र में चेकिंग के नाम पर छात्राओं के अंडरगार्मेंट्स तक उतरवा दिए गए। इस संबंध में छात्राओं के परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। एक छात्रा के पिता ने शिकायत दर्ज कराने के बाद बताया, ” मेरी बेटी को कहा गया कि अंडरगार्मेंट्स का हुक मैंटल डिटेक्टर में डिटेक्ट किया गया है, इस लिए उसे उतारना होगा। करीब 90 फीसदी छात्राओं के अंडरगार्मेंट्स उतरवाए गए और उसे स्टोर रूम में रखा गया।
उधर महाराष्ट्र के वाशिम जिले में कुछ मुस्लिम छात्राओं ने दावा किया है कि राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा (स्नातक) में शामिल होने के लिए एक परीक्षा केंद्र पर पहुचने पर उनसे उनका बुर्का और हिजाब हटाने के लिए कहा गया था।