बेरोजगार संघ ने किया सीएम आवास कूच , पुलिस के रोकने पर हुई तीखी नोंकझोंक

खबर शेयर करें -
बेरोजगार संघ रैली

राज्य स्थापना दिवस के दिन उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने करो या मरो भीषण महारैली निकाल कर मुख्यमंत्री आवास कूच किया। बॉबी पंवार के नेतृत्व में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के युवा बड़ी संख्या में गांधी पार्क में एकत्रित हुए। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए युवाओं ने सीएम आवास कूच किया। लेकिन सीएम आवास से पहले ही पुलिस ने युवाओं को बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया।

यह भी पढ़ें -  निजी अस्पताल पर सोलानी नदी की जमीन पर अवैध निर्माण के आरोप, hrda का घेराव करेगा भाकियू तोमर

उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने आज करो या मरो भीषण महारैली निकाली। इस रैली में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। बेरोजगार युवाओं ने गांधी पार्क से सीएम आवास कूच किया। बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा गांधी पार्क से दिलाराम बाजार चौक होते हुए हाथी बड़कला पहुंचे जहां पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया।

dehradun

रोके जाने से नाराज बेरोजगार युवाओं और पुलिस के बीच काफी तीखी नोंकझोंक व धक्का मुक्की भी हुई। धक्का मुक्की के बीच कुछ युवाओं ने बैरिकेडिंग पर चढ़कर नारे लगाए।

यह भी पढ़ें -  शादी समारोह में शामिल होने आए तीन लोगों पर गुलदार ने किया हमला, दो गंभीर घायल

सीएम आवास जाने से पहले ही रोके जाने पर नाराज बेरोजगार युवाओं ने सड़क पर बैठकर धरना दिया। इस दौरान बेरोजगार युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

dehradun

पुलिस कांस्टेबल भर्ती उम्र में छूट देने की है मांग

बेरोजगार युवाओं ने मांग की है की कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती उम्र में छूट दी जाए। इसके साथ ही महिलाओं के लिए अलग से 500 पदों पर भर्ती किए जाने की मांग है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी के दुर्गा सिटी सेंटर में स्थित स्पा 19 पर पुलिस ने मारा छापा
dehradun

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार का कहना है कि जो भी लोग अभी तक एक भी बार पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आवेदन नहीं कर सके हैं उम्र में छूट देने पर वो भी आवेदन कर सकते हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999