
हल्द्वानी पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हरीश रावत पर तंज कसते हुए कहा कि हरीश रावत जी अब परमहंस की स्थिति में चले गए हैं। अब उनके पास कोई काम नहीं है। दरअसल हरीश रावत ने गैरसैंण में तालाबंदी तालाबंदी करने की बात कही है,लिहाजा उनके इस बयान के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने हरीश रावत को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा कि आजकल उनके पास कोई काम नहीं है और अब वह परमहंस की स्थिति में पहुंच गए हैं। उनके बारे में कुछ कहना ठीक नहीं है क्योंकि बहुत परमहंस की स्थिति में है।