महाराष्ट्र से आए पर्यटकों की बस पर अज्ञात युवकों ने किया हमला

Ad
खबर शेयर करें -

रामनगर।यहाँ महाराष्ट्र से आए पर्यटकों की बस पर कुछ अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया। डिग्री कॉलेज के पास हुई इस वारदात में टेंपो ट्रैवलर के शीशे तोड़ दिए गए, जिससे बस में सवार पर्यटकों में दहशत फैल गई।यह घटना उस समय हुई जब पर्यटक जंगल सफारी से लौटकर अपनी बस (DL 01 1948) में सवार हो रहे थे। बस सड़क किनारे खड़ी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पास में कुछ स्थानीय युवक आपस में किसी बात को लेकर बहस कर रहे थे। विवाद इतना बढ़ा कि उन्होंने गुस्से में आकर बस के सामने स्कूटी खड़ी कर दी और क्रिकेट बैट से हमला कर दिया।हमले के दौरान बस के आगे और किनारे के शीशे तोड़ डाले गए। पर्यटकों ने बताया कि उन्होंने हमलावरों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें और ज्यादा गुस्सा आ गया और तोड़फोड़ जारी रही। हमले के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। बस चालक सुनील कुमार शर्मा (निवासी: बाबूगढ़ छावनी, हापुड़) ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि शाम 7:04 बजे कॉल किया गया, लेकिन पुलिस करीब 50 मिनट बाद, 7:54 पर मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें -  सोमवार के दिन मंदिर में मची भगदड़ में 5 महिला समेत 7 श्रद्धालुओं की मौत

रामनगर कोतवाली के एसएसआई मनोज नयाल ने बताया, “पर्यटकों के वाहन पर हमले की घटना को लेकर चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हमलावर युवकों की पहचान और तलाश जारी है। घटना में कोई पर्यटक घायल नहीं हुआ है।” घटना ने रामनगर जैसे पर्यटन स्थल की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर सरकार उत्तराखंड को पर्यटन राज्य के रूप में विकसित करने की बात कर रही है, वहीं ऐसी घटनाएं उन दावों की साख पर असर डाल रही हैं। स्थानीय नागरिकों ने भी इस घटना पर चिंता जताई है और पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999