अल्मोड़ा। धौलछीना थाना क्षेत्र की अंतर्गत एक गांव की दुष्कर्म का शिकार 20 वर्षीय अविवाहित युवती के अनचाहा प्रसव हुआ और उसने बेटी को जन्म दिया। नवजात बच्ची और मां अभी स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना में डॉक्टरों की निगरानी में है। नवजात बेटी को अपनाने से इनकार करने पर पीड़िता के परिजनों ने दुष्कर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार विकासखंड के एक गांव की युवती के साथ आठ माह पूर्व उसी गांव के युवक ने दुष्कर्म किया, जिससे उसे गर्भ ठहर गया। उसके बाद आरोपी कुछ माह पूर्व गांव छोड़कर दिल्ली भाग गया। रविवार को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन युवती को लेकर अस्पताल पहुंचे, अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवती ने रास्ते में ही बेटी को जन्म दे दिया। इसके उपरांत दोनों मां बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉ संजीव शुक्ला तथा उनकी टीम की निगरानी में बच्ची तथा मां का इलाज चल रहा है।
परिजनों ने आरोपी से संपर्क करने पर उसने युवती तथा उसकी अनचाही बेटी को अपनाने से मना कर दिया। जब आरोपी नहीं माना तो परिजनों ने थाना धौलछीना में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। अपर उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद ने बताया कि परिजनों ने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी के खिलाफ धारा 376, 366, 504 तथा 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है