दुष्कर्म का शिकार अविवाहित युवती ने बेटी को दिया जन्म – आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज  

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा। धौलछीना थाना क्षेत्र की अंतर्गत एक गांव की दुष्कर्म का शिकार 20 वर्षीय अविवाहित युवती  के अनचाहा प्रसव हुआ और उसने बेटी को जन्म दिया। नवजात बच्ची और मां अभी स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना में डॉक्टरों की निगरानी में है। नवजात बेटी को अपनाने से इनकार करने पर पीड़िता के परिजनों ने दुष्कर्मी के खिलाफ  एफआईआर दर्ज करवाई है। 

यह भी पढ़ें -  श्री गौर राधा कृष्ण मंदिर गौधाम के सहयोग से पूर्व राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त ग्राम प्रधान बी.डी.खोलिया ने आवारा पशुओं को पहुंचाया गोधाम

जानकारी के अनुसार विकासखंड के एक गांव की युवती  के साथ आठ माह पूर्व उसी गांव के युवक ने दुष्कर्म किया, जिससे उसे गर्भ ठहर गया। उसके बाद आरोपी कुछ माह पूर्व गांव छोड़कर दिल्ली भाग गया। रविवार को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन युवती  को लेकर अस्पताल पहुंचे, अस्पताल पहुंचने से पहले ही  युवती  ने  रास्ते में ही बेटी को जन्म दे दिया। इसके उपरांत दोनों मां बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉ संजीव शुक्ला तथा उनकी टीम की निगरानी में बच्ची तथा मां का इलाज चल रहा है। 

यह भी पढ़ें -  5 करोड़ की जमीन का किया घोटाला,फर्जी व्यक्ति के नाम दिखाई जमीन,भूमि घोटाले में तीन लोग गिरफ्तार

परिजनों ने आरोपी से संपर्क करने पर उसने युवती तथा उसकी अनचाही बेटी को अपनाने से मना कर दिया। जब आरोपी नहीं माना तो परिजनों ने थाना धौलछीना में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। अपर उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद ने बताया कि परिजनों ने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी के खिलाफ धारा 376, 366, 504 तथा 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999