UPCL ने रचा नया कीर्तिमान, 2027 का लक्ष्य अगस्त 2025 में ही हासिल

खबर शेयर करें -

cm dhami

उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज कराई है। यूपीसीएल ने मार्च 2027 तक निर्धारित 40 हजार सोलर रूफटॉप संयंत्रों का लक्ष्य अगस्त 2025 में ही पूरा कर लिया। इससे भी आगे बढ़ते हुए प्रदेशभर में अब तक 42 हजार से अधिक सोलर रूफटॉप संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं, जिनकी कुल क्षमता लगभग 156 मेगावाट है।

UPCL ने 2027 का लक्ष्य अगस्त 2025 में ही हासिल

उत्तराखंड की इस उपलब्धि के बाद उत्तराखण्ड हरित ऊर्जा उत्पादन और ऊर्जा आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों की पंक्ति में शामिल हो गया है। इस अभियान के नोडल अधिकारी मुख्य अभियंता आशीष अरोड़ा रहे। यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि यह सफलता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रेरणादायी नेतृत्व और प्रमुख सचिव (ऊर्जा) के सतत मार्गदर्शन का परिणाम है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- यहाँ सड़क किनारे खड़ी गन्ने से लदी ट्रॉली में घुसी तेज रफ्तार कार, कार के उड़े परखच्चे, उत्तराखंड के पूर्व BJP विधायक के प्रतिनिधि की माैत, चार घायल

सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

मुख्यमंत्री धामी ने इस उपलब्धि पर यूपीसीएल और प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के विज़न के अंतर्गत लक्ष्य को डेढ़ साल पहले हासिल करना गर्व की बात है। धामी ने कहा कि यह उपलब्धि दर्शाती है कि उत्तराखंड स्वच्छ ऊर्जा, आत्मनिर्भरता और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में लगातार अग्रणी बन रहा है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999