नगर निगम की तीसरी बोर्ड बैठक में हंगामा, भाजपा-कांग्रेस के पार्षद भिड़े

खबर शेयर करें -

नगर निगम की तीसरी बोर्ड बैठक में हंगामा, भाजपा-कांग्रेस के पार्षद भिड़े

देहरादून नगर निगम की तीसरी बैठक में भाजपा और कांगेस पार्षद आमने सामने आ गए। इस दौरान बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा हुआ।

आपदा में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि

नगर निगम देहरादून की तीसरी बोर्ड बैठक मंगलवार को निगम में शुरू हुई। बैठक की शुरुआत मौन धारण से की गई, जिसमें धराली और थराली आपदा में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभी पार्षदों और अधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें -  IND vs PAK: भारत ने सबसे कम टोटल को डिफेंड कर रच दिया इतिहास, पाकिस्तान ने दर्ज किया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

निगम प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

श्रद्धांजलि के बाद जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई। पार्षदों ने पिछली बोर्ड बैठक में पारित प्रस्तावों के पूरा न होने का मुद्दा उठाया। कई पार्षदों ने नाराजगी जताते हुए निगम प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना था कि विकास से जुड़े कई अहम प्रस्ताव अब तक धरातल पर नहीं उतर पाए हैं, जिससे जनता में असंतोष बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें -  Saif Ali Khan Attack: सैफ के हमलावर पर बड़ा खुलासा, आरोपी के फिंगरप्रिंट नहीं हुए मैच!

नगर निगम की तीसरी बोर्ड बैठक में हंगामा

बैठक में भाजपा-कांग्रेस के पार्षद एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए। दोनों दलों के बीच तीखी नोकझोंक हुई और एक समय ऐसा भी आया जब माहौल गर्मा गया। कांग्रेस पार्षदों ने निगम प्रशासन और बोर्ड पर जनता की समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाया, वहीं भाजपा पार्षदों ने विपक्ष पर मुद्दों को राजनीतिक रंग देने का पलटवार किया।

यह भी पढ़ें -  बीजेपी ने जारी की नगर पालिका और नगर निगम प्रत्याशियों की लिस्ट

बैठक का माहौल गरमाया

लगातार हो रहे हंगामे के कारण बैठक का माहौल कई बार तनावपूर्ण हो गया। हालांकि, मेयर और अधिकारियों ने माहौल शांत कराने की कोशिश की और पार्षदों को आश्वासन दिया कि अधूरे प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999