यूपीएससी ने जारी किया एनडीए एनए II परीक्षा का प्रवेश पत्र, ऐसे डाउनलोड करें

खबर शेयर करें -

संघ लोक सेवा आयोग/UPSC ने NDA/NA II परीक्षा, 2022 के लिए प्रवेश पत्र को जारी कर दिया है। यह परीक्षा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (II) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में आमंत्रित किए गए थे। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अपने प्रवेश पत्र को ऑनलाइन माध्यम से यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

छात्र छात्र नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी एग्जाम 2 के लिए उपस्थित होने वाले हैं वे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड (UPSC NDA 2 Admit Card 2022) डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र ध्यान दें कि एडमिट कार्ड वेबसाइट पर केवल 4 सितंबर 2022 तक ही उपलब्ध रहेगा। एनडीए की परीक्षा देश भर में 4 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  हरदा ने भाजपा को दिया करारा झटका,भाजपा महिला नेत्री समर्थकों के साथ कांग्रेस में हुई शामिल


UPSC NDA & NA 2 Admit Card 2022: कैसे डाउनलोड करें

यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी एनडीए और एनए 2 एडमिट कार्ड 2022 लिंक पर क्लिक करें।
लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें।
आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

यह भी पढ़ें -  मिशन हौसला जनपद नैनीताल पुलिस- ईमान का सिक्का आज भी चलता है यहां । हॉस्पिटल में मिला पर्स ATM CARD व कुल 47000/- रुपए नगद धनराशि को कांस्टेबल ने लौटाया वापस


परीक्षा से संबंधित जानकारी

गौरतलब है कि UPSC NDA/NA II परीक्षा 2022 4 सितंबर, 2022 को निर्धारित है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। छात्रों को दोनों के लिए उपस्थित होना होगा। पेपर 1 गणित का होगा, जो 2.5 घंटे का होगा और 300 अंकों का होगा। दूसरा पेपर, या पेपर 2, जनरल एबिलिटी टेस्ट होगा जो 2.5 घंटे का होगा और इसमें 600 अंक होंगे ।उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट के माध्यम से अधिक संबंधित विवरणों की जांच कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  रंगो एवं उमगों के त्यौहार होली के पावन पर्व पर भगत ने प्रदेशवासियो को दी शुभकामनाएं


कब होगी परीक्षा?

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से NDA/NA 2 परीक्षा, 2022 का आयोजन 04 सितंबर, 2022 को किया जाना निर्धारित किया गया है। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। परीक्षा के माध्यम से थल सेना, नौसेना और वायु सेना विंग के 150वें पाठ्यक्रम के लिए और 112वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (आईएनएसी) के लिए प्रवेश दिया जाएगा। बता दें कि पाठ्यक्रम की शुरुआत 02 जुलाई, 2023 से होने वाली है। करीब 400 पदों को इस भर्ती के माध्यम से भरा जाएगा।

Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999