मानसून की तैयारियों को लेकर आपदा प्रबंधन की बैठक, मीटिंग में उपस्थित न होने पर यूएसनगर के ADM को किया तलब

Ad
खबर शेयर करें -



मानसून सीजन की तैयारियों को लेकर सोमवार को आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उपाध्यक्ष राज्य सलाहकार समिति, आपदा प्रबंधन विभाग विनय रूहेला ने उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ सभी जिलों को मानसून सीजन के दौरान संभावित आपदाओं को लेकर तैयारियों को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  देर रात फिर डोली धरती,लगे भूकंप के झटके ।।

बैठक में उपस्थित नहीं रहने पर उन्होंने ऊधमसिंह नगर जिले के एडीएम से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलों को डाक्टरों, दवाइयों, फार्मासिस्टों, एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

सेटेलाइट फोन की नियमित तौर पर की जाए टेस्टिंग
यूएसडीएमए के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशासन आनंद स्वरूप ने सभी जिलों को निर्देश दिए कि सेटेलाइट फोन की नियमित तौर पर टेस्टिंग की जाए, ताकि आपदा के समय कोई दिक्कत न आए।

यह भी पढ़ें -  रामनगर के देवेंद्र बने करोड़पति, Dream 11 में जीते एक करोड़…

बैठक में दिए गए निर्देशों पर तत्काल किया जाए अमल
बैठक में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रियान्वयन राजकुमार नेगी ने यूएसडीएमए की तैयारियों को लेकर प्रस्तुतीकरण दिया। बैठक में USDMA के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मो. ओबैदुल्लाह अंसारी ने बैठक में दिए गए निर्देशों पर तत्काल अमल करने के निर्देश दिए।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999