USA vs WI: Shai Hope की तूफानी पारी के आगे बेबस यूएसए, वेस्टइंडीज ने 9 विकेट से जीता मुकाबला

खबर शेयर करें -


T20 World Cup 2024 के सुपर-8 मुकाबले में कल यानी 21 जून को वेस्टइंडीज और यूएसए(USA vs WI) के बीच भिड़ंत देखने को मिली। ऐसे में इस मैच में वेस्टइंडीज ने यूएसए को बुरी तरह धूल चटाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएस ने 128 रन बनाए।


इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने एक विकेट खोकर 10.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस दौरान होप(Shai Hope) ने गेंदबाजों की हवा निकाल दी। उन्होंने नाबाद 82 रनों की पारी खेली। दूसरे छोर से उनका साथ निकोलस पूरन ने दिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड से दिल्ली जाने वालों के लिए बड़ी खबर,पर्यटन विभाग में बढ़ाया वोल्वो बसों का संचालन

128 रनों का दिया लक्ष्य
दरअसल T20 World Cup 2024 में कल के मुकाबले में यूएसए एक बॉल शेष रहते ही ऑलआउट हो गई। टीम ने 129 रनों का लक्ष्य दिया। यूएसए के लिए लिएएंड्रीज गौस ने सबसे अधिक 29 रन बनाए। जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल है। इसके अलावा नीतीश कुमार ने 20, कप्तान एरोन जोन्स 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बॉलिंग की बात करें तो वेस्टइंडीज के रोस्टन चेज और आंद्रे रसेल ने तीन और अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें -  कुमाऊं -यहां नशेड़ी भाई ने जुड़वा भाई को ईट मार कर उतारा मौत के घाट

Shai Hope का तूफानी प्रदर्शन
बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने बड़ी ही आसानी से ये लक्ष्य हासिल कर लिया। उन्होंने 10.5 ओवरों में ही मैच अपने नाम कर लिया। इस दौरान शाई होप ने ताबडतोड़ बल्लेबाजी की। टीम के लिए ओपनिंग करने आए जोनसन 15 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद होप और पूरन ने टीम की कमान संभाली। होप टीम को जीत की तरफ ले गए। उन्होनें 39 गेंदों में 82* रन बनाए। जिसमें आठ छक्के और चार चौके शामिल है। इसके अलावा निकोलस पूरन ने भी एक चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 27 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़ें -  यमुनोत्री की यात्रा पर आए एक और श्रद्धालु की मौत, चारधाम यात्रा के दौरान 100 से अधिक यात्रियों ने गंवाई जान

वेस्टइंडीज की पॉइंट्स टेबल में पोजीशन

इस जीत के बाद अगर सुपर-8 के ग्रुप 2 में नजर डालें तो दक्षिण अफ्रीका टॉप पर बनी हुई है। टीम ने अब तक खेले दोनों मैचों में जीत हासिल की है। जिससे पॉइंट्स टेबल पर टीम के चार अंक है। इसके अलावा दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज दो मैचों में एक जीत के साथ बनी हुई है। इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999