उत्तराखंड-यहां आतंकियों को मार गिराने वाले सेना के जवान का हुआ भव्य स्वागत

खबर शेयर करें -

राज्य को उधम सिंह नगर जिले के जसपुर क्षेत्र से अब तक की बड़ी खबर सामने आ रही है बता दे कि बीते दिन हुए आतंकी हमले में देश ने कई जवान खोए। लेकिन भारतीय सेना ने आतंकियों से बराबर टक्कर ली और कई आतंकियों को मार गियारा। वहीं बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के निवासी नायक कुलदीप सिंह ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। वहीं आतंकियों का खात्मा करने के बाद वो उत्तराखंड के जसपुर स्थित अपने घर पहुंचे। जहां उनको फूल मालाों के साथ भव्य स्वागत हुआ।

बता दें कि जैसे ही नायक कुलदीप सिंह जसपुर पहुंचे उनके स्वागत में शहर वासी स्टेशन पर जा पहुंचे और वाहन के जरिए नारे लगाते हुए उन्हें उनके घर लेकर आए औऱ वहां भी उनका भव्य और जश्न के साथ जोरदार स्वागत हुआ। फौजी भाई का गले में फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। जसपुर पहुंचे नायक कुलदीप सिंह को देख उनके परिवार वालों और इलाके के लोगों में खुशी का माहौल है।

आपको बता दें कि 2020 को पुलवामा में 3 आतंकियों को उत्तराखंड के जसपुर निवासी नायक कुलदीप सिंह ने अपनी टीम के साथ मार गिराया था। भारत सरकार द्वारा वीरता और साहस का परिचय देते हुए राष्ट्रपति ने सेना मेडल से नवाजा था। देश की सेवा के लिए क्षेत्र वासियों को सेना और कुलदीप जैसे बहादुर जवान पर नाज है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  गौला खनन संघर्ष समिति ने वाहनों की सिरेंडर की अवधि को बढ़ाने पर विधायक और परिवहन मंत्री का किया आभार व्यक्त

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999