उत्तराखंड-यहां गुलदार ने महिला को बनाया निवाला

खबर शेयर करें -

एक बार फिर से गुलदार ने एक महिला को अपना निवाला बनाया। एक बार फिर से एक गांव में दहशत फैल गई। गांव का नाम है ढकना जो की चंपावल जिले में है.आपको बता दें कि चंपावत के ढकना गांव में एक गुलदार ने एक महिला को मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची वन विभाग व राजस्व विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना एकहथिया नौले के समीप के जंगल की है। गांव में इस घटना से सनसनी फैल गई है।

यह भी पढ़ें -  ठंड का अलर्ट, अगले 4 दिन शीत दिवस

मिली जानकारी के अनुसार गत सुबह नौ बजे ग्राम ढकना बडोला की महिलाएं एकहथिया नौला के समीप स्थित जंगल में चारा पत्ती लाने गई थीं। दोपहर को गुलदार ने ढकना निवासी रमेश सिंह नरियाल की पत्नी मीना देवी (३५) पर हमला कर दिया और घसीटते हुए अपने साथ ले गया। इससे साथ में आई अन्य महिलाओं में चीख पुकार मच गई। उसी जंगल में एक गडरिया भेडो के साथ रुका था। महिलाओं की चीख सुनकर गडरिया व आसपास मौजूद लोग उस ओर भागे। गडरिये के कुत्तों के भोंकने और लोगों का शोरगुल करने से गुलदार महिला को छोड कर भाग गया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999