उत्तराखंड- यहाँ सड़क किनारे खड़ी गन्ने से लदी ट्रॉली में घुसी तेज रफ्तार कार, कार के उड़े परखच्चे, उत्तराखंड के पूर्व BJP विधायक के प्रतिनिधि की माैत, चार घायल

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के मोहल्ला रम्पुरा से आ रही बरात की कार सोमवार देर रात शाहबाद-बिलारी मार्ग पर किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई। हादसे में कार सवार रुद्रपुर सीट से विधायक रहे राजकुमार ठुकराल के प्रतिनिधि व भाजपा नेता अनिल कुमार उर्फ बंटी उम्र 35 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।

कार में सवार चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को निकाला जा सका। सोमवार को उधम सिंह नगर के मोहल्ला रम्पुरा से बरात मुरादाबाद के बिलारी जा रही थी। दूल्हा समेत बरातियों की कारें आगे निकल चुकी थीं।

यह भी पढ़ें -  जल्द खत्म होगी हल्द्वानी- लालकुआं में आवारा जानवरों से परेशानी, पढ़िए DM का एक्शन प्लान

कार में भाजपा नेता बंटी, कार चला रहे अमर, शिवशंकर मोर्य, बाबू, धर्मेंद्र और अमन सवार थे। यह सभी बरात में शामिल होने जा रहे थे। रात करीब 11:30 बजे शाहबाद-बिलारी मार्ग स्थित चौधराना मंदिर के पास खड़ी एक गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली में उनकी कार घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला आधा हिस्सा ट्रॉली में फंस गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने कार में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। उधर सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। करीब एक घंटे के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। तुरंत घायलों को सीएचसी लाया गया। चिकित्सकों ने अनिल उर्फ बंटी को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के युवक की पीट पीट कर हत्या,लड़की के बुलाने पर गया था घर

हादसे में बंटी का हाथ कटकर अलग हो गया था। वहीं सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन साथ के लोग उन्हें सीधे उधम सिंह नगर इलाज के लिए ले गए। अचानक हादसे के बाद बरात में शामिल होने जा रहे काफी लोग वापस लौट गए।

कोतवाल पंकज पंत ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को रामपुर भेज दिया है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। अनिल कुमार उर्फ बंटी रुद्रपुर सीट से विधायक राजकुमार ठुकराल का प्रतिनिधि था और लंबे समय से उनके साथ पार्टी के कार्यों को भी देखता था।

बंटी की दर्दनाक मौत के बाद बरात में आए लोगों में दहशत है। इससे पहले 11 मार्च को भी रम्पुरा के लोग बरेली के रामनगर क्षेत्र के दौलतपुर से शादी से लौट रहे थे। उस दौरान आंवला रोड स्थित खड़ी हुई एक लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्राॅली से कार टकरा गई थी। उस दौरान भी रम्पुरा मोहल्ले के रवि और पप्पू की हादसे में मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें -  सरकार ने गेहूं खरीद का समर्थन मूल्य किया जारी देखे रेट, 2.90 लाख मैट्रिक टन खरीद का रखा लक्ष्य

कई लोग बुरी तरह से चोटिल हो गए थे। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के प्रतिनिधि के रूप में अनिल कुमार उर्फ बंटी ने मृतकों का पंचनामा और पोस्टमार्टम कराया था। सोमवार देर रात को अनिल कुमार उर्फ बंटी की कार भी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। इससे लोगों में दहशत है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999